जलसा दस्तार बंदी व अजमत कुरआन में मदरसा मिस्बाहुल उलूम के 85 हाफिजे कुरान छात्रों की दस्तारबंदी हुई मुख्य अतिथि


सादुल्लाह नगर /बलरामपुर जलसा दस्तार बंदी व अजमत कुरआन में मदरसा मिस्बाहुल उलूम के 85 हाफिजे कुरान छात्रों की दस्तारबंदी हुई मुख्य अतिथि 
मौलाना अफजालुर्रहमान ने दस्तार बंदी की
सादुल्लाह नगर के फतेहपुर स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कारी अब्दुल माबूद के तिलावते कुरान से हुई अध्यक्षता मौलाना इकबाल अहमद ने की संचालन मौलाना बशीर अहमद कासमी ने की 
दारूल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मुफ्ती मुहम्मद राशिद
 ने कहा कि मुसलमानों को रसूले पाक व उनके सहाबा के बताए हुए रास्ते पर चलाना चाहिए। अल्लाह ने अपना पैगाम रसूले के जरिए इंसानों तक पहुंचाया है। उन्होंने मुसलमानों से उनके बच्चों को तालीम दिलाने पर जोर दिया।


 उन्होंने कहा कि तालीम इंसान का किरदार संवारती है। मुसलमान अपने बच्चों को बेहतर तालीम दिलाएं। तभी वह तरक्की कर सकते हैं। मुफ्ती राशिद ने कहा कि अल्लाह ने अपना पैगाम रसूले पाक मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम. की मार्फत से दुनिया तक पहुंचाया। नेक राह पर चलना, रोजा-नमाज की पाबंदी व बुराइयों से दूर रहना मुसलमानों के लिए जरूरी है। 
 मौलाना डाक्टर मुहम्मद असजद ने कहा कि मुसलमानों को रसूले पाक व सहाबा-ए-इकराम के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। देर रात तक चले जलसे मुल्क व कौम की तरक्की व अमन की दुआ कराई। इस मौके पर मुफ्ती तारिक, जमील ने नातिया कलाम पढ़कर कार्यक्रम को आगे 
 कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
मौलाना डाक्टर मुहम्मद असजद मुरादाबाद, मुफ्ती सादुलनजीब दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल ,
ने भी सम्बोधित किया लंगरे आम में हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया
कार्यक्रम में परवेज उमर, रेहान उमर, मुहम्मद हमजा सिददीकी, मुहम्मद इस्माईल, डाक्टर परवेज अशरफ, , मुफ्ती इब्राहिम, मौलाना इसहाक, मुहम्मद जाहिद, अमीनुद्दीन,एजाज अहमद, मोहम्मद शाहिद,जावेद उमर,शफीक सिददीकी, मुस्ताक अहमद, तौफीक अहमद, अफरोज अहमद,सुलतान मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद आवेस अफसर, मिस्बाहुददीन, वलीउल्लाह, बरकतुल्लाह, मजीबुल्लाह, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने