उत्तर प्रदेश
*गोरखपुर।* 


*थाना पीपीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर टोला नगवा*

*क्षेत्र पीपीगंज ग्राम सभा लक्ष्मीपुर टोला नगवा गल्ला व्यापारी बालकेश गुप्ता*


थाना पीपीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर ,टोला नगवा, गल्ला व्यापारी बालकेश गुप्ता रात के समय गाड़ी लोड करा रहे थे बालाकेश गुप्ता कि लोड करने वाले मजदूर सोर सराबा और गाली गलौज करने लगे,तभी उसी के बगल में पाटीदार भोलेंद्र गुप्ता,का घर है।उस समय भोलेंद्र गुप्ता अपने घर में सो रहे थे, जब उन्होंने शोर शराबा गाली गलौज सुना तो घर से निकल कर मजदूरों को डाटा और समझाया की अरे भाई तुम लोगों के पास परिवार नहीं है क्या जो आप लोग गंदी गंदी गाली दे रहे हो ।तभी बालकेश गुप्ता, और उसके मजदूर दारू के नशे में धुत थे और बालकेश का पुत्र रविन्द्र ,और बालकेश के छोटे भाई रामभजन गुप्ता और उनके पुत्र अजीत गुप्ता अपने मजदूरों के साथ भोलेंद्र गुप्ता को गाली और जान से मारने की धमकी दे डाली और गाली गलौज देते वक्त धक्का-मुक्की करने लगे और तभी शोर-शराबा सुनकर भोलेंद्र गुप्ता के परिवार बाहर आए और बीज बचाओ करने लगे तभी अचानक गल्ला व्यापारी बाल केस गुप्ता के पुत्रो ने जिसमें अजीत और रविंद्र दोनो ने विशाल गुप्ता को मारा और जान से मरने की धमकी भी दे डाली अजीत और रविंद्र बालकेश ने उसी रात 10 बजे के बीच रात में ।उस समय भोलेंद्र गुप्ता ने डायल 112 नंबर पर कॉल किया कहा कि यह सब बालकेश व्यापारी कई लाखों का गबन कर बाहर सप्लाई करता है यह जो चोरी कर रहे हो उसकी जांच सरकार की जीएसटी का 50 लाख की चोरी कर रहे हो और ,भूलेद्र गुप्ता, ने 112 नंबर पर फोन किया । और समझने पर बालकेश की पत्नी ललिता ने भोलेंद्र गुप्ता और उनके दोनो पुत्र को छेड़ छाड़ के केश में फसाने की धमकी दे डाली और बार-बार फंसाने की धमकी दे रही है और भोलेंद्र गुप्ता के घर पर सब गल्ला व्यापारी बाल केश गुप्ता परिवार सहित चढ़कर सब भोलेंद्र गुप्ता के छोटे पुत्र को बाल केश गुप्ता सहित अजीत और रविंद्र ने बहुत मारा पीटा और सुबह भोलेंद्र गुप्ता ने तहरीर एवं फोन के माध्यम थाना पीपीगंज चौकी जंगल कौड़िया और मंडी अधिकारी को अवगत करा दिया गया है मंडी अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव,।जब गल्ला व्यापारी बालकेश गुप्ता को यह पता चला कि मंडी अधिकारी और थाना चौकी ,नंबर पर फोन किया है तो अपने गोदाम से कई लाखों का गल्ला अपने गोदाम से खाली करा कर और कहीं छुपा दिया गया और सूत्रों के सर्वे के अनुसार पता चला है, कि व्यापारी बालकेश गुप्ता, रामभजन गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सरकार का जीएसटी 5000000 ,का चोरी कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने