मथुरा।।
मथुरा खेतों में नहर का पानी भर जाने के कारण गांव महुबन मैं गेहूं,  की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी
यहां नहर के जल के कारण सौ एकड़ फसल जल मग्न हो गई है। खेतों में पानी भर जाने के कारण गेहूं के अलावा सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है। मथुरा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने पानी से नष्ट हुई फसल का मौके पर जाकर जायजा लिया। नहर के पानी के कारण सबसे ज्यादा हालत फरह गांव महुबन इलाके के खेतों के हालात खराब हैं। यहां नहर के पानी से सौ एकड़ फसल नष्ट हो गई है। जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। यहां के करीब एक दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में पानी भरा नजर आ रहा है। जिधर देखो उधर पानी ही पानी नजर आ रहा है जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया कि जमीनी हकीकत जानने के बाद उन्होंने सरकार से किसानों को किस तरह मुआवजा दिया जाए। और जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर बर्बाद हुई फसल का आकलन करें
भाजपा सरकार का कोई भी प्रतिनिधि तथा भाजपा नेताओं का कोई भी सांसद विधायक तथा पदाधिकारी ने मौके पर जाना उचित नहीं समझा आज किसान माइनर के पानी से लाखों की फसल नष्ट हो गई लेकिन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि ने अब तक मौके पर जाना उचित नहीं समझा कांग्रेश पार्टी हमेशा किसानों व्यापारी दलित बेरोजगारों के साथ मजदूर के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ी है लेकिन भाजपा सरकार ने इस देश को और प्रदेश को तथा किसानों व्यापारी परिवार और मजदूरों तथा कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है जिसका जवाब जनता सन 2024 के चुनाव में देगी और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगी पीड़ित किसानों को फसल का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो जिला कांग्रेश कमेटी किसानों के साथ लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देगी उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
: ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत ने कहा भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है भविष्य में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए किसान अग्रणी भूमिका निभाएंगे और किसानों को जलभराव से हुई फसल को मुआवजा तुरंत दिया जाए गांव महूवन मैं
 अश्वनी शुक्ला एडवोकेट पंकज चौधरी सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट नेत्रपाल सिंह गंगा प्रसाद लक्ष्मण सिंह सुंदर सिंह दिसंबर पाला पहलवान पप्पू सिंह बनवारी चतुर सिंह आदि कांग्रेसी जन तथा स्थानीय किसान मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने