कहानी बच्चों के लिए उपयोगी शिक्षण उपकरण है- वीना चौधरी 

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर अंबेडकरनगर में जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य मनोज कुमार गिरि की अध्यक्षता में किया गया। डायट प्राचार्य नेअपने उदबोधन में कहा कि कहानियां कल्पनाशीलता को बढ़ाती हैं , कहानी कहने और सुनने वाले के बीच समझ स्थापित करने के लिए सेतु का काम करती है और बहुसांस्कृतिक समाज में श्रोताओं के लिए समान आधार तैयार करती है।शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कहानी विधा को महत्वपूर्ण उपागम के रूप में स्वीकारने पर जोर देते हुए कहा कि कहानी बच्चों को रोचक तरीके से सीखने में मदद करती है। डायट प्रभारी प्राचार्य वीना चौधरी ने कहा कहानी बच्चों के लिए उपयोगी शिक्षण उपकरण है। कहानी के उपयोग से विषयों में भी रोचकता आ जाती है।कहानी  को निश्चित व्यवस्थित रूप से लिखा जाता है। इसे लिखने के लिए कहानीकार को इसके विभिन्न प्रकार के तत्वों से परिचित होना चाहिए।  क्योंकि कहानी एक बैठक में समाप्त होने वाली विधा है। पाठक इसका समापन एक बैठक में ही कर देना चाहता है।  कहानी के माध्यम से प्रकट किए गए विचार आदि को वह कम समय में ग्रहण करना चाहता है।
 कहानी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से श्री अनवर खान को प्रथम स्थान एवं उपासना वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च प्राथमिक स्तर से किरन वर्मा को प्रथम एवं डा फारूख अहमद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ चंद्रकेश यादव, माया, अब्दुल फैजान व अमित मिश्रा ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश वर्मा द्वारा किया गया। 
    इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ता व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने