मथुरा ।। भाकियू भानु राष्ट्रीय महापंचायत  कल दिन बुधवार यहां तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पूरे देश भर से हजारों कार्यकर्ता पानी गांव पशु पैठ मैं करेंगे महापंचायत राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री हरेश ठेनुआ जी व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने बताया कि बुधवार को देश भर से हजारों कार्यकर्ता व मथुरा जनपद से ज्यादा से ज्यादा तादात में किसान इस महापंचायत में भाग लेंगे । जिसको भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर भानु प्रताप जी महापंचायत का नेतृत्व करेंगे।  व कल दोपहर तक शासन प्रशासन ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान नहीं किया । दोपहर को बाद पंचायत कोई भी निर्णय ले सकती।  इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।  मथुरा जनपद के किसानों की  प्रमुख रूप से समस्या बेसहारा गोवंश, को तत्काल गौशाला बनाकर गौशाला में भिजवाया जाए । जिसमें हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का भी आदेश यही हैं । जंगली सुगरो व वनरोजो से किसानों की फसलों को बचाया जाए।  वृंदावन से यमुना एक्सप्रेसवे तक बनाए जा रहे फोरलेन रोड का किसानों की जमीन का मुआवजा 4 गुना दिया  जाए।  व  क्रॉसिंग रोड पर अंडर पास न देकर चौराहे बनाए जाएं । विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लाइने जर्जर पड़ी हुई है।  जो कि कागजों पर कई बार बदल चुकी है । उन्हें तुरंत बदला   जाए उदाहरण के तौर पर जैसे  ग्राम पंचायत पानी गांव व दीवाना पंचायत  बलदेव और  टेटीगांव मैं यमुना एक्सप्रेसवे से कट दिया जाय।  गोकुल बैराज के निर्माण के द्वारा जलभराव से प्रभावित हुए गांव में मुआवजा दिया जाए।  जैसे कि अब्दुल नवीपुर ग्राम पंचायत पानी गांव ग्राम पंचायत दघेंटा में विद्यालय व मंदिर के पास बने हुए शराब के ठेके को तुरंत वहां से स्थानांतरित किया जाए व ग्राम दघेंटा की चकबंदी नासूर बन चुकी है । को तत्काल पूरा किया जाए । घटते जलस्तर में गिरते पर्यावरण के दृष्टिगत जनहित में फलदार वृक्ष लगाए जाएं। जिससे किसानों को पर्यावरण की रक्षा की जाए मांट ब्रांच गंग नहर की सफाई हेतु
  अविलंब उचित व्यवस्था की जाए जिससे सिंचाई जल को अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सके खनन अधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं के साथ मिलकर अवैध खनन किए जाने पर अविलंब रोक लगाई जाए।   भ्रष्ट खनन अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए किसानों पर हो रहे अत्याचार पर यथाशीघ्र अंकुश लगाया जाए।  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रतिष्ठित मंदिरों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाने वाली प्रक्रिया में श्री दुर्वासा ऋषि व कपिल नाथ मंदिर जिस का संचालन गोरखपुर पीठ से होता है।  मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए वह उनकी उचित रखरखाव की व्यवस्था की जाए मांट तहसील से क्रियान्वित सर्वे व बंदोबस्त प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए।   सर्वे बंदोबस्त में भू माफियाओं के साथ संयुक्त सर्वे अधिकारियों के के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए। 
अतः यदि उक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए ।यथा समय निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु प्रशासनिक तानाशाही एवं किसानों के प्रति उदासीनता के विरोध में उग्र आंदोलन करेगी । व  21 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय महापंचायत का आयोजन कर रही है । जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी प्रशासन की है।  आज शामिल रहे पदाधिकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चौधरी विक्रम सिंह जिला महासचिव लक्ष्मी नारायण जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ जितेंद्र सिंह , अमरीश बाबा , कुशल पाल चौधरी, छत्रपाल सिंह चौधरी ,मान सिंह, धर्मवीर सिंह राजवीर सिंह, श्याम चौधरी ,रामवीर सिंह, हुब्बू , राकेश, इत्यादि शामिल रहे ।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने