सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
भूमिहीन, असहाय, गरीब परिवारों का पात्र गृहस्थ राशन कार्ड न बनने से दर्जनों परिवारों के समक्ष दो वक्त के रोटी के लाले पड़े हैं 
विकास खंड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत मददौ घाट के राधा, आयशा,गीता देवी, प्रीति, शांति, शीला, संगीता, कांति, नासरीन बैठोले, साफिया, कोमल सोनी, पुष्पा देवी, चंद्रा देवी, पम्मी, नीलम, रजिकला, कलावती, रत्ना देवी, उर्मिला, रामपता, धर्मावती, मालती प्रतापा, सावित्री आदि 32 परिवारों ने बताया कि रोजी रोटी का कोई निश्चित साधन नहीं है, न ही कोई सरकारी सहायता मिल रही है, अधिकाँश परिवारों के पास कृषि योग्य भूमि भी नहीं है बावजूद इसके सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे दो वक्त के रोटी के लाले पड़े रहते हैं बार बार आवेदन करने के बाद भी पात्र गृहस्थ राशन कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है 
उक्त 32 परिवारों के आवेदन का सत्यापन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की गई तथा खंड विकास अधिकारी रेहरा बाज़ार ने उपजिलाधिकारी उतरौला को उक्त 32 परिवारों के नाम पात्र गृहस्थ राशन कार्ड सूची में दर्ज कराने हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया है बावजूद इसके रसद विभाग के कर्मीयों द्वारा पात्रता होने पर भी पात्र गृहस्थ राशन कार्ड सूची में दर्ज नहीं किया जा रहा है ।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने