संदीप यादव हिंदी- संवाद यूपी हेड एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट
 
मिर्जापुर/उत्तर प्रदेश 
                  
विश्व हिंदू परिषद की छमाही बैठक महेश्वरी लान में संपन्न हुई। जिलेभर से हिंदू संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया। वही विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी के देखरेख में, वेद, सांस्कृतिक, प्रकोष्ठ विश्व हिंदू परिषद जिला प्रमुख आचार्य अगस्त्य द्विवेदी को मनोनीत किया। 
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की विशेष परिकल्पना रही भारतीय संस्कृति और वेद पद्धति को हिंदू जनमानस के बीच रखा जाए। वेद के अध्ययन के लिए स्वर्गीय अशोक सिंघल जी ने एक वृहद प्रकल्प भी चलाने का काम किया था। इसी के दृष्टिगत वेद पाठशाला को संचालित करने वाले प्रकांड विद्वान आचार्य अगस्त्य द्विवेदी को वेद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विश्व हिंदू परिषद का जिला प्रमुख मनोनीत किया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के बीच विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने आचार्य अगस्त्य द्विवेदी को वेद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख नियुक्त किया। 
इस मौके पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख महेश तिवारी, विजय बहादुर पांडे, जगरनाथ केसरवानी, विद्याभूषण, जिला सेवा प्रमुख महेंद्र पांडे, बजरंग दल के पवन उमर, अशोक जी, जयदीप जी, दीनानाथ जी, रामधनी पाल, संजय श्रीवास्तव, शिवराम शर्मा, अश्वनी पांडे, राकेश वर्मा, सोमेश्वर पति त्रिपाठी उपस्थित रहे।
आचार्य अगस्त्य द्विवेदी "श्री मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला" में बच्चों को वेद आदि का अध्ययन कराते हैं... पूरे भारत से बच्चे यहां वेद आदि पढ़ने आते हैं.. इसके अलावा विदेशी बच्चे भी यहां पढ़ते हैं... 
कोई भी विद्यार्थी जो वेद आदि का अध्ययन करना चाहता है... नि:शुल्क प्रशिक्षण यहां प्राप्त कर सकता है...
 खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें..

 हिंदी- संवाद न्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए संपर्क करें...9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने