जौनपुर। सफाईकर्मी नदारद लेता है हर महीना वेतन ग्राम सभा के लोग गंदगी से परेशान

लोगों ने ग्राम सभा में गंदगी से बीमारियों के बढ़ने की आशंका जताई 
जौनपुर। जिले के सुजानगंज ब्लाक के अंतर्गत नरहरपुर ग्राम सभा ग्राम सभा में नियुक्त सफाईकर्मी रहता है फरार और उठाता है हर महीने वेतन अगर ग्रामवासी कहते हैं कि सफाई नहीं हो रही है तो कहता है कि मेरे जियो में नहीं आता है और ज्यादा बोलोगे तो मेरा नाम भारत हरिजन है मैं एससी एसटी का केस कर दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया के लोगों को यह मामला पता चली तो तहकीकात जानने के लिए जन जन के बीच गए और समस्याएं सही पाई गई जनता से पूछताछ करने के पश्चात अनेकों कमियां पाई गई जनता का कहना है कि पक्के नाले की सफाई नहीं हो रही है सड़क पर दुर्गंध है और सड़क की सफाई नहीं हो रही ग्रामसभा नरहरपुर में सफाई को लेकर बहुत सी समस्याएं हैं जनता गुहार लगाए तो हरिजन सवर्ण लगवाने की धमकी देते हैं और रास्ते पर गंदगी और गंध दोनों देखने को  मिलता है जिससे ग्राम सभा के लोग बहुत परेशानी हो रही है जिससे गंदगी से बीमारियों के बढ़ने का खतरा बना रहता है लोगों ने डीएम जौनपुर से साफ सफाई व्यवस्था व गंदगी को लेकर गुहार लगाई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने