कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रूदौलिया में सोमवार को आये आंधी तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हुई दीवार पर लगी बीम गिरने से मंगलवार को एक तेरह वर्षीय बालक की मौत हो गई।                    प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रूदौलिया से जुड़ी है। यहां के निवासी राजकुमार वर्मा गांव में ही अपने घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पूर्व में एक मकान का निर्माण करवाने लगे। किसी कारण वश उन्होंने उस पर छत डालने के बजाय टीनशेड डाल दिया और उसमें भूसा आदि रखकर उसका उपयोग करने लगे। सोमवार को दोपहर बाद आये भयंकर आंधी तूफान की चपेट में आकर टीन शेड उड़ गया,जहाँ कुछ दीवार भी टूट गई और शेष दीवार खड़ी थी। मंगलवार को राजकुमार वर्मा दीवार की टूटी ईंटे उतार रहे थे। उसी बीच उनका तेरह वर्षीय पुत्र अवनीश हैंडपम्प से पानी पीकर मकान के अंदर प्रवेश कर रहा था कि आगे की दीवार पर बनाई गई बीम व छज्जा गिर पड़ा,जिसकी चपेट में आकर मौके पर ही अवनीश की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कम्प मच गया। भारी संख्या में लोग दौड़ते हुये घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे के शव को निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिये। उक्त सम्बन्ध में भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि वह लखनऊ में है। घटना के बारे में उन्हें जानकारी नही है। पता करके ही बता पायेंगे। उपजिलाधिकारी हीरालाल से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी नम्बर बन्द था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने