न्यूज रणजीत जीनगर
बांदीकुई:- दीन जीवन फाउंडेशन व किरण हॉस्पिटल बांदीकुई के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एंव जांच व निशुल्क दवा वितरण का आयोजन किया गया |
जिसका शुभारंभ माननीय जी.आर. खटाना विधायक बांदीकुई, इंदिरा बेैरवा अध्यक्ष नगर पालिका बांदीकुई व अध्यक्ष नरेश चंद द्वारा किया गया |
इस मौके पर विधायक महोदय द्वारा आमजन के लिए शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण व महिला बाल विकास के क्षेत्र में समर्पित भाव से पूर्व लिखित उद्देश्यों में निहित विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु दीन जीवन फाउंडेशन को शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही आमजन से अपील की ऐसे कार्यों में सभी अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं |
इस चिकित्सा शिविर में 739 मरीजों को एस एम एस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर बी एल बेरवा, डॉ. एच एल धवन सहायक प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक, जितेंद्र वर्मा टीवी व अस्थमा रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन डॉ नरेश बैरवा फिजिओ द्वारा अपनी कि नि शुल्क  सेवाएं दी गई |
इस अवसर पर डॉक्टर ओपी बेरवा, उप प्रधान ललिता बैरवा, संरक्षक पूरण लाल बैरवा, मनमोहन बेैरवा पार्षद, जय सिंह बेैरवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभु दयाल बेरवा, कैलाश बंसीवाल, दिलीप बैरवा, महेंद्र जारवाल, राजकुमार महूखेड़ा, विनेश वर्मा पार्षद, दिलीप जारवाल, नीरज नागर, रामअवतार मेहरा, सुजीत सोमाड़ा, हीरालाल शास्त्री, सुनीता, रामेश्वर प्रसाद, रमेश डोरोलया, होशियार कर्डम यशपाल कर्दम, सोनू महावर, डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन रोवर क्रू बाँदीकुई रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा, बृजमोहन, देवेंद्र बंसीवाल सहित अन्य उपस्थित रहे | जिसमें विनायक लेब बांदीकुई द्वारा सभी मरीजों की निशुल्क जांच की सेवाएं दी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने