हिंदी संवाद न्यूज
हरदोई से तहसील रिपोर्ट सचिन कश्यप
 हरदोई: बावन शारदा नहर में करीब दो दर्जन गोवंशो के शव मिलने से मचा हड़कंप, नहर में पानी कम होते ही दिखने लगे अन्ना मवेशियों के शव, बुधवार को सुबह से शाम हो गयी लेकिन किसी जिम्मेदार ने नही ली थी सुध, आवारा गौवंशों के शवों को नोच रहे थे कुत्ते, शवों को देखकर तरह -तरह के लगाए जा रहे थे कयास,
शासन की सख्ती के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान, लोनार थाने के बावन पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला,
बावन के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा खबर चलाने के बाद हरकत में आया प्रशासन, सूचना के बाद लोनार थाना व स्थानीय बावन पुलिस सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जे. एन. पांडेय, सूचना अधिकारी संतोष पटेल,पशु चिकित्साधिकारी बावन व सेक्रेटरी कौशलेन्द्र भारती सहित सभी संबंधित अधिकारी गौवंशो के अंतिम संस्कार में जुटे है, सभी जेसीबी से शव निकलवा कर गड्ढा खुदवा कर दफनाने के कार्य में जुटे है, बड़ी संख्या में आवारा गौवंशो के शव मिलने से पुलिस -प्रशासन में मचा हड़कंप, खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के सहारे शव निकाल कर अंतिम संस्कार कराने में अधिकारी तत्परता से जुटे थे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जे. एन. पांडेय ने बताया कि शारदा नहर पुल बन रहा था गौवंशो के शव बहते हुए उसमें फंस गये है, सभी के सहयोग से जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर अंतिम संस्कार किया जा रहा है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने