*प्रतिभाशाली छात्र - छात्रों का अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना में सम्मान* 
हिन्दी संवाद न्यूज ,रणजीत जीनगर सिरोही(राजस्थान)
 _शैक्षिक उन्नयन से होगा समाज का समग्र विकास - केसरसिंह बुटडी_ 
सिरोही:-अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का बहूमान किया  गया । रेवदर तहसील के समीपवर्ती गांव बुटडी में माताजी के मंदिर में समारोह पूर्वक छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई ।कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह भोजानी ने बताया कि अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना संपूर्ण राजस्थान में शैक्षिक जागृति हेतु काम कर रही है ।प्रधानाचार्य राव केसर सिंह बुटडी ने शैक्षिक उन्नयन हेतु समाज की इस मुहिम  की सराहना करते हुए सबको इसमें सहयोग करने की अपील की । शिक्षाविद गोपाल सिंह पोसालिया ने शिक्षा जन कल्याण योजना के बारे में उपस्थित जन समुदाय व विद्यार्थियों को बताया ।इस योजना में सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षिक क्रांति हेतु गांव - गांव, ढाणी- ढाणी जाकर जागृत किया जा रहा है । समारोह को हमीर सिंह ऐवड़ी ने भी संबोधित किया ।समाज के वरिष्ठ सज्जनों के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को  बहुमान करके शैक्षिक सामग्री भेंट की ।इस कार्यक्रम में विक्रमसिंह ,प्रेमसिंह ,वीरसिंह ,कुशालसिंह , केसरसिंह,गणेशसिंह ,रामसिंह , करणसिंह,इन्द्रसिंह ,डूंगरसिंह , भंवरसिंह ,लालसिंह ,दलपतसिंह ,हमीरसिंह ,रतनसिंह एन ,गोपालसिंह , रतनसिंह वी , चन्दनसिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने