इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोंडा द्वारा प्रायोजित 1 जीपी/1 बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन।
इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोंडा द्वारा दिनांक 12 -01- 2022 को छह दिवसीय वन जीपी/वन बीसी सखी कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सुभागपुर गोंडा में संपन्न हुआ उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एन बी सविता डीसी एन आर एल एम श्री अभिषेक कुमार द्विवेदी एजीएम इंडियन बैंक श्री तरुण कुमार शुक्ला निदेशक श्री भीम सिंह कार्यालय संकाय श्री मुजम्मिल सिद्दीकी कार्यालय संकाय वाह संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे श्री एन बी सविता ने फीता काटकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया कार्यक्रम का संचालन कार्यालय संकाय श्री भीम सिंह ने शुरू किया तत्पश्चात श्री शुक्ला ने रघुवंशी जी वह श्री एन बी सविता का बूके के साथ स्वागत किया संस्थान में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का उनके कार्यों के लिए धन्यवाद किया विभिन्न ग्राम पंचायतों से चयनित पर शिक्षकों को बधाई दी इस प्रशिक्षण को चलाए जाने के कारण हुआ महत्व बताते हुए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला आगे से शुक्ला ने बताया कि बीसी मंडल संयुक्त राष्ट्र परिवारों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली के दायरे मैं लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है महिला संवाददाताओं को व्यवसाय संवाददाता के रूप में अब बैंक और नियमों के बीच व्यापक स्वीकार्यता प्राप्त हुई है वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को उनकी आवश्यकता अनुसार आवंटित उप सेवा क्षेत्र में और अन्य क्षेत्रों में महिला संवाददाताओं को व्यवसाय संवाददाता के रूप में तैनात करने की सलाह दी है आगे श्री शुक्ला ने रोजगार का महत्व बताते हुए उन्हें रोजगार करने हेतु प्रेरित किया मन लगाकर प्रशिक्षण लेने सलाह देते हुए अपने बातों को विराम दिया पर शिक्षकों को संस्थान के द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में बताया कि मन लगाकर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी जिसमें भविष्य में त्रुटि की संभावना ना हो वह एक सफल व्यक्ति का महत्व बताते हुए पर शक्षकों को अच्छे ढंग से कार्य करने की सलाह दी जिसमें वह अपने क्षेत्र में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सके वह समाज में अपनी पहचान बना सकें।
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने