मथुरा || छाता अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में छाता में निकली  जिसमे  हरियाणा  52 पाल की सरदारी का स्वफा बांधकर स्वागत किया गया जो किसानआंदोलन पिछले एक वर्ष से चल रहा था आंदोलन के समापन का नेतृत्व कुलभानु कुमार व ब्रह्म कुमार ने किया हरियाणा 52 पाल  सरदारी  से आये लोगो का स्वागत इंजीनियर चेतन कृष्ण ने फूलमाला व स्वाफ़ा बांधकर स्वागत किया इसके उपरांत वर्षों से बन्द पड़ी शुगर मिल को चालू करवाने के लिए किसानों के द्वारा विजय यात्रा निकाली गई । गौरव अविरल शास्त्री ने बताया हरियाणा से आई सरदारी ने 11000 हजार रूपये सहयोग राशि धरने पर बैठे किसानों को दी भविष्य में और भी कोई जरूरत पड़ने पर सरदारी के लोग हमेसा साथ खड़े होगे छाता के किसानों की सबसे बड़ी मांग यही है कि शुगर मिल अबकी बार चालू हो विजय यात्रा में रनवीर चौधरी भृति बाबा भूपेंद्र सिंह मोहनलाल नवीन कुमार हैंतो चौधरी  हेम चौधरी तेजपाल सिंह सत्तो चौधरी सुनील चौधरी अमर सिंह पूर्व सभासद प्रेम चंद कलूटी चौधरी चंद्रवीर अनीश हरवीर धनंजय चौधरी  धीरज चौधरी और महिला विंग से रचना जी कमलेश श्रीमती हेमलता जी कोसीकलां उपस्थित रही

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने