60 कंप्यूटर, 102 लैपटाप और टेलीमेडिसिन से डिजिटल होंगे अस्पताल

           गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: मरीजों और तीमारदारों को चिकित्सीय संस्थानों में बेहतर सुविधा देने के लिए आने वाले दिनों में जिला चिकित्सालय, तहसील स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 102 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को डिजिटल किए जाएंगे। इसके लिए लगभग 74 लाख रुपये खर्च होंगे। जिला चिकित्सालय में स्थाई टेलीमेडिसिन का भी संचालन होगा। इसमें मरीजों की जांच और डाक्टर का परामर्श पर्ची काउंटर पर दर्ज कर लिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एचएमआइएस सेल्यूशन योजना के तहत जिला चिकित्सालय के अलावा अकबरपुर, भीटी, टांडा, आलापुर के रामनगर, जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डिजिटल किया जाएगा। मरीजों की पर्ची भी बारकोड युक्त डिजिटल होगी। इस कोड के जरिए ही उनका इलाज होगा। ऐसे में यदि मरीज को रेफर किया जाता है, तो संबंधित चिकित्सालय में पर्ची पर दर्ज कोड को कंप्यूटर पर एक बार क्लिक करके उसके इलाज संबंधित प्रक्रिया देखी जा सकेगी। इससे संबंधित चिकित्सक को मरीज का इलाज करने में सहायता मिलेगी।60 कंप्यूटर, 102 लैपटाप की जरूरत : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि योजना के तहत जिले में जिला चिकित्सालय में 20 कंप्यूटर, बोर कोड स्कैनर, प्रिटर, लीज लाइन लगाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 40 कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों से डिजिटल किया जाएगा। शासन से 75 लाख रुपये की धनराशि मिली है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के लिए 102 लैपटाप सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर) को दिया जाएगा।जिला अस्पताल में बनेगा टेलीमेडिसिन सेंटर : मरीजों को फोन पर चिकित्सीय सलाह देने के लिए जिला अस्पताल में एक टेलीमेडिसिन सेंटर की स्थापना होगी। यहां पर दो एमबीबीएस चिकित्सक, एक सलाहकार की तैनाती होगी। फोन सेवा पर एक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को तैनात किया जाएगा। इन्हें रोजाना तीन हजार रुपये और माह में 13 दिन की ड्यूटी मिलेगी। वहीं एमबीबीएस चिकित्सकों को 60 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। शासन से निर्देश पर इसके लिए बजट का भी आवंटन हो चुका है। जल्द ही प्रक्रिया शुरूकर जिला चिकित्सालय और तहसील स्तरीय अस्पतालों को आधुनिक किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने