*समाचार पत्र के माध्यम से ओम नारायण मिश्र (आकाश) ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार ओ हुजूर ! हाईस्कूल की परीक्षा करवाना जरूर*
आपदा छात्रों का स्वअध्ययन परखने का अवसर
यह महामारी रूपी आपदा छात्रों के खुद के अध्यन को परखने का बेहतर अवसर लेकर आयी है । स्कूलों में बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं हो पायी है । हम सभी ने ऑनलाइन स्टडी और स्वाध्याय कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी की है । सेलेब्स भी मात्र सत्तर प्रतिशत कर दिया गया है । ऐसे में सरकार को बचाव के गाइड लाइन के तहत परीक्षा आयोजित कर हमें खुद को परखने का अवसर अवश्य देना चाहिये । जिससे हम अपने भविष्य के लिये तैयार हो सके ।
*ओम नारायण मिश्र कक्षा 10*
पिता विनोद कुमार मिश्र निवासी रेहुआ मंसूर महसी बहराइच
*विद्यालय- पंडित राम हर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महसी बहराइच*
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know