*अयोध्या।*
*असलहे की नोक पर जमीन बैनामा करवाने का लगा आरोप।*
रौनाही थाना क्षेत्र के गालीपुर निवासी विकलांग किसान रामतेज पुत्र शिवलाल ने आरोप लगाया है कि जनपद के हांसापुर पोस्ट डाभासेमर में मौजूद है पीड़ित किसान रामतेज की करोड़ो की जमीन, जिस पर आरोपी रामचंदर ने पीड़ित के मुताबिक किया था तीन करोड़ दस लाख का सौदा, दस लाख रुपये दिये थे एडवांस, किसान रामतेज को रौनाही थाना क्षेत्र के कटरौली ग्राम सभा से जमीन बैनामा कराने के लिए असलहे के दम पर आरोपी रामचंद्र ने अपने पांच साथियों के साथ कर लिया था अपहरण, रौनाही थाना में रामचंद्र तथा उसके अज्ञात 5 साथियों के खिलाफ पीड़ित किसान रामतेज ने की लिखित शिकायत।---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know