सबको रुला गए हरदिल अजीज फिरदौस आलम बबलू

बहराइच। जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी फिरदौस आलम बबलू का इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह दुखद समाचार मिलते ही जनपदवासी शोकाकुल हो गए। सभी के चहेते हरदिल अजीज फिरदौस आलम बबलू का असमय चला जाना सभी को रुला गया। वास्तव में उनके जाने से उस परंपरा को गहरा आघात लगा है जहां राजनीतिक विरोध का मायने सिर्फ वैचारिक होता है। वह अपने हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के कारण सभी के बीच लोकप्रिय थे। उनकी पत्नी डॉ. गजाला खातून किसान पी.जी. कॉलेज के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। महाविद्यालय परिवार गत दिनों में उससे जुड़े डेढ़ दर्जन लोगों की मौत के दंश को झेल रहा है। महाविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि पिछले अड़तालिस घंटों में यह तीसरा दुखद समाचार है। अभी कल ही महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन. चौहान की पत्नी और भूगोल विभाग में ही कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार गुप्ता की मां का स्वर्गवास हुआ है। फिरदौस आलम बबलू के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि उनका निधन मेरी निजी क्षति है। मैंने अपना एक शुभचिंतक और महाविद्यालय का हितैषी खो दिया है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। इस अवसर पर दुख व्यक्त करते हुए महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह ने कहा कि बबलू भैया एक मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे। उनके जाने से बहराइच के सार्वजनिक जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है। हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, महाविद्यालय के कार्यालयाधीक्षक राजवंत सिंह, संतोष सिंह गुड्डू, वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. शक्तिदेव मिश्र, वनस्पतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद श्रीवास्तव, प्राचीन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सरोज सिंह, उर्दू के डॉ.मेराजुद्दीन खान, गृह विज्ञान की प्रभारी डॉ. तस्नीम फातिमा जैदी, डॉ. पुत्तूलाल त्रिपाठी, सईद अहमद खां,डॉ. प्रभाकांत मिश्र, धर्मवीर सिंह सहित अनेक लोगों ने दुख व्यक्त किया है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने