**Press Release SAPT INDIA- Formation of National Governing body**
स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी(एसएपीटी इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन। जिसमें श्री अनिरुद्ध उनियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं, साथ ही श्री आयुष कुमार, उपाध्यक्ष, शिवम शर्मा, महासचिव, रजत गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हैप्पी शर्मा, अतिरिक्त सचिव , बलजिंदर व देवांशी को संयुक्त सचिव, रामकृष्ण लिटरेरी सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
संस्था के एडवाइजरी बोर्ड में पद्म श्री प्रोफेसर रविकांत, निर्देशक एम्स ऋषिकेश, प्रोफेसर कोले, डीन , जीएनडीयू, प्रोफेसर मोहंती, हेड, निरतार कालेज, जस्टिस चौहान ,प्रोफेसर विपिन कौसल, प्रोफेसर ठाकुर व देश के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजो व अस्पतालो के प्रसिद्ध डायरेक्टर ,डाक्टर ,शिक्षा विद प्रोफेसर ,व कानून विद जैसे महान व राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व संस्था के सलाहकार समिति के सदस्य है।एसएपीटी इंडिया देश का पहला फिजियोथेरेपी छात्र संगठन है, यह संगठन फिजीयोथेरेपी छात्रों के शैक्षिक, शोध एवं क्लीनिकल के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित है। साथ ही रक्त दान, महिला सशक्तिकरण, खेल एवं फिटनेस, युवाओ को राष्ट्र कल्याण के प्रति जागरूक करना आदि कई प्रकार के समाजिक कार्य करता रहा है।
इस मौके पर श्री अनिरुद्ध उनियाल ने सभी विद्यार्थीयों का व शुभचिंतको का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। उन्होने कहा कि वे पुरे फिजीयोथेरेपी समुदाय को साथ लेकर चलेंगे व सभी के सहयोग से ही प्रोफेशन का सर्वांगीण विकास संभव है।उन्होने कहा कि वे छात्रों के बहुमुखी विकास एवं प्रोफेशन के क्षेत्र में सुधार के प्रति कटिबद्ध रहेंगे। श्री शिवम शर्मा ने कहा कि वे संस्था के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे व सभी को साथ लेकर चलेंगे। सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने धन्यवाद व्यक्त किया व इस मुश्किल की घड़ी में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने का संकल्प लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know