अयोध्या: .....

अस्पताल में हंगामा, कोरोना से  201  नये संक्रमित मिले ... 

जिला चिकित्सालय में मंगलवार को फिर हंगामा हुआ। सांस लेने में दिक्कत के बाद मरीज को आक्सीजन देने की मांग कर रहे स्वजनों ने हंगामा किया। यहां तक कि वार्ड में एक अटेंडेंट ने आक्सीजन सिलिंडर तक पटक दिया। गनीमत रही कि सिलिंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ। वहीं दो मरीजों की मौत भी गई। स्वजनों ने आक्सीजन की कमी से मौत का आरोप लगाया। पुलिस के पहुंचने के बाद हालात को काबू किया जा सका। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि हॉस्पिटल में पर्याप्त आक्सीजन है। किसी की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। चंद दिनों पहले भी जिला चिकित्सालय में मरीज की मौत के बाद उसके स्वजनों ने हंगामा किया था।

वहीं मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर दो सौ के पार हो गई। जिले में 201 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि मेडिकल कॉलेज में छह लोगों की मौत हो गई। मया ब्लॉक के पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विमल कुमार का अम्बेड़़कर नगर में  निधन हो गया | वे पिछले हप्ते ही कोरोना पाजिटिव हो गये थे | शहर में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित नये केस पहाड़गंज  में आठ वजीरगंज, लालबाग में चार - चार और कौशल पुरी, साहबगंज, आवास विकास अमानीगंज,  ऊसरू, गद्दोपुर, में तीन तीन कोरोना  से संक्रमित मरीज मिले | इसके अलावा कुमार गंज, रानीबाजार, सहादतगंंज में भी कोरोना से संक्रमित तीन तीन नये मरीज मिले | इस प्रकार मंगलवार के दिन  जिले में 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 201 नये मरीज मिले | इस प्रकार  जिले में दो तीन दिनों से कोरोना के नये संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की संख्या भी बढ रही यानि कोरोना की दूसरी लहर काफी परेशानी का सबब बन गया  है |--------+±+संतोष कुमार श्रीवास्तव,  अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने