NCR News:यूपी समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते पिछले कई दिनों से शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन अब कई जिलों के डीएम ने आदेश जारी कर दुकानें खुलवा दी है।नोएडा, गाजियाबाद और वाराणसी समेत कई अन्य जिलों में मंगलवार से ही शराब और बीयर की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन तोड़ लोगों की भीड़ उमड़ गई। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन उल्लंघन का चालान काटने वाली पुलिस ठेके पर लोगों की कतार लगवाती नजर रही है।

यहां इतने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

1. वाराणसी- सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें 

2. नोएडा- सुबह 10 बजे से 7 बजे तक खुलेगी दुकान

3. गाजियाबाद - सुबह 10 बजे से 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें 

4. अलीगढ़- सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुलेगी दुकान

5. आगरा- सुबह 10 बजे से 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें 

शराब खरीदते वक्त इन नियमों का करना होगा पालन

1. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से करना होगा पालन

2. सभी दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य

3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेची जाएगी शराब और बीयर

4. सभी दुकानों पर होगी सैनिटाइजर की व्यवस्था

5. शराब दुकानों पर कैंटीन को नहीं खोला जाएगा

6. दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर बनाना होगा गोला, हर एक गोले में ही होगा खड़ा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने