अंबेडकर नगर÷ कोरोना महामारी के कारण निरन्तर हो रही मौतों से एक एक कर हम लोग अपनों को खोते जा रहे हैं।भीड़ भाड़ से बचाव और घर पर रहना ही कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा उपाय है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मंगलवार को मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के जरिए जारी बयान में कही है।
डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने अंबेडकर नगर जनपद में हो रही संदिग्ध परिस्थितियों में मौतों पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को अपने आप पर नियंत्रण रखना चाहिए।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनपद में हो रही संदिग्ध मौतों पर फोन द्वारा वार्ता कर पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा दिलाने सम्बन्धी मांग किया है।उन्होंने कहा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है।जल्द ही इस प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित होगी।डाक्टर त्रिपाठी ने कहा है कि जनपद के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रकरण की जांच जारी है। प्रकरण में अधिकारियों के जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उत्तर प्रदेश शासन कड़ी कार्यवाही करेगी। भाजपा हमेशा परेशान और अभावग्रस्त की सहायता करना अपना धर्म समझ कर समाजहित में लगी रहती है।भाजपा सरकार टीका कारण और अन्य माध्यमों के जरिए जनता को सुरक्षित रखने वाले सभी प्रयास कर रही है। हमें कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know