NCR News:नोएडा प्राधिकरण ने ऑक्सीजन सिलिंडर बैंक की स्थापना की है। प्राधिकरण अब पांच लीटर क्षमता के भरे सिलिंडर लोगों को देगा। इसके लिए शहर में 10 केंद्र बनाए गए हैं। यह सुविधा आज से शुरू हो गई। सिलिंडर लेने के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में 2500 रिफिल कराने के 200 रुपये देने होंगे। सिलिंडर वापस करने पर सिक्योरिटी मनी वापस हो जाएगी।नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीके कौशिक ने बताया कि गांवों सेक्टरों में होम आइसोलेशन में रहने वालों को डॉक्टर की सलाह पर कम ऑक्सीजन से इलाज की सुविधा दी जा सकती है, लेकिन उनके पास सिलिंडर नहीं हैं। ऐसे लोगों को नोएडा प्राधिकरण ने सिलिंडर सहित ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है।अडाणी ग्रुप की ओर से दिए गए पांच लीटर क्षमता के 100 सिलिंडर का इस्तेमाल इसमें किया जाएगा। दरअसल, नोएडा को प्राधिकरण ने 10 वर्क सर्किल में बाट रखा है। ऐसे में हर वर्क सर्किल के जरिए जरूरतमंद लोगों को 10-10 सिलिंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।सिलिंडर अधिकतम सात दिन में वापस करना होगा। महाप्रबंधक ने बताया कि सिलिंडर लेने के लिए आधार कार्ड, डॉक्टर का पर्चा, ऑक्सीजन लेवल रिपोर्ट कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी। ऑक्सीजन सिलिंडर सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच दिए जाएंगे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने