गोंडा-रूपईडीह विकासखंड के पार्वती देवी इंटर कॉलेज में चल रहे पहले चरण के मतगणना में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार पीर अली खान ने 2919 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार शुक्ला को 237 मतों से करारी शिकस्त देकर प्रमाण पत्र अपने नाम कर लिया, आपको बताते चलें कि पीर अली भाई खान के जीतने से उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोग एक दूसरे को माला पहनाते हुए, लोगों में मिठाईयां बांटी तो वहीं दूसरी तरफ उनके इस जीत पर लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है सभी के चेहरे फूलों के जैसे खिलखिला उठे,जिला पंचायत सदस्य पीर अली खान ने राजधानी लाइव टीवी को बताया कि यह मेरी जीत नहीं है अपितु समस्त जनता जनार्दन की जीत है मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत वासियों को अपार मत देने के लिए सभी लोगों को हृदय से बधाई देता हूं और आश्वासन देता हूं कि मैं सभी क्षेत्रवासियों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा और अपने जिला पंचायत क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराऊंगा ।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know