अंबेडकर नगर जिले के तहसील टांडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जियापुर निवासी हैं। सपा युवा नेता व समाज सेवी ज़िशान हैदर सैय्यद के सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाया । वह अपने सहयोगियों व पार्टी के कार्यताओ के साथ एकत्रित हो कर निजी आवास पर केक काटकर खुशी का इजहार किया । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया इस अवसर पर रामम रूप प्रधान, रामू जागीर, रामस्वरूप प्रजापति, नदीम ज़ैदी, गुलरेज जैदी एडवोकेट, कल्बे हैदर रिजवी, सैयद हसन रजा, शहंशाह हुसैन, शादाब रजा, मेहंदी शनावर अब्बास, अली इमरोज, अली अब्बास आबदी, राम बहाल, पंकज वर्मा, बाबूराम वर्मा, संजय यादव, महेंद्र कुमार, मोहम्मद मीशम, राजकुमार प्रजापति, हीरा लाल वर्मा, अमरदीप प्रजापति, सैयद हसन अहमद, रामदीप प्रजापति, फैसल खान मोहम्मद, सलमान चमन मेहंदी, मोहसिन मेहंदी र,जी हैदर, अली गुलाम हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे ।और वह अपने सहयोगी कार्यताओ के साथ को जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी । सहयोगी और कार्यकर्ताओं और कहा कि तुम जियो हजारों साल साल के वर्ष पूरे हो। सहयोगी पार्टी कार्यताओ ने कहां कि लम्बी उम्र होने का आशीर्वाद दिया समाजवादी पार्टी युवा नेता को मोबाइल के जरिए व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर फोन कॉल बधाई देने के लिए दिन भर कार्यक्रम चलता रहा और अलग अगल अन्य दल नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी
युवा सपा नेता ज़िशान हैदर सैय्यद के जन्मदिन पर बधाइयों का लगा ताता
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know