*पंद्रह लोगों का 151 में हुआ चालान।*
*अयोध्या*। थाना राम जन्म भूमि की बड़ी कारवाही। होली में नशे की हालत में हुड़दंग करने वाले 15 लोगों का 151 में किया चालान। होली के दिन रंग लगाने और छींटाकशी को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे मय पुलिस फोर्स के साथ थाना रामजन्म भूमि के उपनिरीक्षक अरविंद सिंह पटेल ने एक साथ 15 लोगों के खिलाफ 151 की कार्यवही करते हुये किया चालान। थाना रामजन्म भूमि के पीछे स्थित बहेलिया टोला और बरवारी टोला के लोगों के बीच हुआ था विवाद।-----+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know