अयोध्या..
शहर में कोचिंग क्लासेस प्रारंभ..
यूपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अभ्युदय योजना के शुरुआत के बाद मंडल मुख्यालय अयोध्या में योजना के तहत कोचिंग क्लासेस की शुरुआत हुईं | यह कोचिंग क्लासेस साकेत महाविद्यालय, एसएसवी इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज में शुरू हो गयी है | कोचिंग क्लासेस का औपचारिक शुभारंभ कमिश्नर एपी अग्रवाल और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया | इस मौके पर उपस्थित विधार्थियो के साथ कमिश्नर एवं डीएम ने अपने छात्र जीवन के अनुभव, चयन से पहले की तैयारी तथा प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाली व्यावहारिक समस्या और उसके निराकरण के साथ अपने अनुभव बताये |
कमिश्नर एमपी अग्रवाल जी ने इस कोचिंग क्लासेस में यूपीएससी, जेईई व एनईईटी की कोचिंग संचालित किया जायेगा साथ ही कोचिंग क्लासेस की समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जिम्मेदारी के साथ चलाने के लिए कोचिंग से संबंधित लोग को निर्देशित भी किया | आयुक्त जी ने बसंत पंचमी के अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी |------अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know