अयोध्या..
कोरोना संक्रमित की संख्या घटी..
शहर में 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज मिला जबकि इसके पहले संक्रमित मरीजों की संख्या दो थी | इस समय शहर में कोरोना ऐक्टिंव केस की संख्या 18 हो गई है |
जिला प्रशासन की तरह से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल 402262 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लिए गये जिसमें अभी तक 2584 की जांच रिपोर्ट नहीं आई यानि प्राप्त हुई 399678 की रिपोर्ट में 391547 की रिपोर्ट निगेटिव मिलीं | मंगलवार को मिला 1216 की रिपोर्ट सभी निगेटिव मिली |------अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर,संतोष कुमार श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know