अंबेडकर नगर। लव जेहाद के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून भले ही बना दिए हैं लेकिन आज भी लव जेहाद के मामले सामने आते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित लड़की सुबह से अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन उसे अभी तक न्याय नही मिल सका है। पीड़िता ने अकबरपुर थाने व तहसील दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है। हरियाणा के पलवल की रहने वाली एक युवती दिल्ली के पार्थ हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्य करती थी। यहां कार्य करने के दौरान उसकी मुलाकात अकबरपुर थाना क्षेत्र के रुकनुद्दीनपुर बनगवा निवासी सैय्यद डॉ मो मेंहदी रिजवी से हुई। अस्पताल में पहली मुलाकात के दौरान उसने अपना नाम समर सिंह बताया था। धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई तथा वह उसके कमरे पर भी आने जाने लगा। बाद में जब उसे उसके मुस्लिम होने की जानकारी मिली तो उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और 26 जुलाई 2017 को सैयद मोहम्मद मेहंदी उर्फ समर सिंह ने उससे हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी कर ली। 25 जनवरी 2021 तक वह दोनों दिल्ली में एक साथ रहे। 25 जनवरी की शाम समर ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और अचानक गायब हो गया । जब उसे होश आया तो पता चला कि वह अपना पूरा सामान लेकर जा चुका है। वह उसके पास रखा ₹53000 तथा कई गहने भी उठा ले गया। अचानक हुई इस घटना के बाद पीड़िता ने जब उससे सम्पर्क किया तो उसने घर आने की बात कहकर फोन काट दिया। पीड़िता के अनुसार वह दहेज लेकर दूसरी शादी करने वाला है। धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने व शादी करने तथा बाद में किनारा कर लेने के बाद अब पीड़िता युवक के विरुद्ध कार्यवाई की गुहार लगा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने