बलरामपुर नगर पालिका कर्मचारी कृष्ण प्रताप सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई। पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने किया सम्मान।
बलरामपुर।नगर पालिका परिषद बलरामपुर में लंबे समय तक निष्ठापूर्वक सेवा देने वाले कर्मचारी कृष्ण प्रताप सिंह के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू ने उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृष्ण प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव से नगर पालिका की सेवा की है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ी के कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कृष्ण प्रताप सिंह के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। विदाई समारोह के दौरान भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्ण प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने पूरे सेवाकाल में सहयोग,सम्मान एवं अपनापन प्राप्त हुआ,जिसे वे जीवन भर स्मरण रखेंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,डीपी सिंह बैस,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र कुमार,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेंद्र गौड़,सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडेय, गौरव मिश्र,अजीत शुक्ल,रामेश्वर यादव,रामनारायण यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know