बलरामपुर- जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा एकड़ंगा, तहसील उतरौला में आयोजित जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर उपस्थित मरीजों से संवाद कर उपचार, दवा वितरण एवं जांच सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि जन आरोग्य मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, जांच व्यवस्था तथा अभिलेखों की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know