औरैया // बिहार में अवैध कारतूस के जखीरे के साथ पकड़े गए कारोबारी कमलकांत वर्मा के ड्राइवर शत्रुघ्न शर्मा उर्फ लाला ने कई राज एनआईए को बताए हैं इसमें कुछ होटलों के नाम भी शामिल हैं, जहां से अवैध असलहा और कारतूस गाड़ियों में रखे गए ऐसे में इन होटल कारोबारियों की भी मुश्किल बढ़ सकती है दो दिन पहले 15 दिसंबर को एनआईए टीम लाला को लेकर औरैया आई थी। टीम ने उसके बताए स्थानों पर ले जाकर सीन रीक्रिएट कराए थे। दरअसल, एनआईए ये जानना चाहती थी कि कहां से हथियार और कारतूस लाए गए और कैसे उन्हें ले जाने से पहले कहां रखा गया कई बार कार बदलने की बात भी जांच में सामने आई थी, इसमें लाला ने शहर के दो होटलों से गाड़ियों में असलहा और कारतूस रखने की जानकारी दी थी इस पर एनआईए ने उन होटलों की लोकेशन पर पहुंचकर भी जानकारी की थी, ऐसे में अब इन होटल संचालकों को जल्द नोटिस आने की आशंका बढ़ गई है। माना जा रहा है कि लाला के माध्यम से जल्द ही एनआईए इस पूरे सिंडीकेट तक पहुंच जाएगी एनआईए द्वारा कमलकांत वर्मा के बैंक खातों को सीज किए जाने की चर्चा भी जोरों पर है। ऐसा बताया जा रहा है कि कमलकांत से जुड़े जो भी खाते या संपत्तियां हैं, उनकी जानकारी जुटाकर उन्हें सीज किया जा रहा है अब तक असलहों के साथ ही कमलकांत की दो लग्जरी कारें सीज की जा चुकी हैं, इसके बाद उसके बैंक खाते सीज किए गए हैं हालांकि प्रतिष्ठानों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know