उतरौला बलरामपुर - बुधवार को ब्लाक संसाधन केंन्द्र गैड़ास बुजुर्ग पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान केअन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज व मॉडल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है। प्रतियो गिता के माध्यम सेबच्चो में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने पर बल दिया गया है। इस प्रति योगिता में ब्लॉक के समस्त उच्च व कम्पोजिट विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चो ने अपना अपना प्रतिभाग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता ए आर पी मनीष कुमार पांडेय, वाचस्पति पांडे य, राम गोपाल शुक्ला, उत्कर्ष श्रीवास्तव, वीरेन्द्र बहादुर की देख रेख में सम्पन्न हुई। क्विज में कम्पोजिट विद्यालय बांक के अखिलेश कुमार वर्मा ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्या लय धौरहरा की मैसरा खान ने द्वितीय कंपोजिट विद्यालय घिरावनडीह मीना देवी ने तृतीय स्थान पर रही। गैडास बुजुर्ग के कस्तूरबा गांधी  विद्यालय की ममता यादव चतुर्थ स्थान पर रही, पी एम श्रीनगवा के दीप चन्द को पांचवें स्थान पर रहने से सन्तोष करना पड़ा। मॉडल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग के मनीषा वर्मा व आराध्या श्रीवास्तव, यु पी एस बंजरिया की सोनाक्षी मिश्रा व नेहा वर्मा तथा कम्पोजिट विद्यालय बांक भवानीपुर की कटरीना ख़ान का चयन हुआ।बी ईओ विनय कुमार चौधरी के द्वारा विजय प्रतिभागियों को मेटल ट्रॉफी पेन ज्योमेट्री बॉक्स आदि वगैरह देकर उन्हें पुरस्कृत किया  गया है। इसके अलावा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह आव र्धन भी किया गया। सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चले इस प्रतियोगिता में छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी हेतु चयनित सभी दस छात्र जिला स्तर पर भी प्रतिभाग करेंगे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने