उतरौला बलरामपुर - बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर  एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने की। बैठक में क्षेत्राधि कारी राघवेन्द्र सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता के अलावा व्यापारी, दुकानदार और सभी सभासद मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य बाजार, फक्कड़ दास चौराहा, बस स्टैंड सड़क व अन्य प्रमुख मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण को नगर में जाम की सबसे बड़ी वजह बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में असुविधा होती हैऔर आपात कालीन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ता है।अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के सभी दुकानदारों से पांच दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील भी की। इस मौके पर विका स गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, अमर चन्द, अंकुर कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता के अलावा व्यापा री प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद क्षेत्राधि कारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्धारितसमय में अतिक्रमण नहीं हटा या गया,तो प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करेगी।जब किउपजिला धिकारी अभय सिंह ने कहा कि किसी का अनावश्यक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, प्रशासन पहले संवाद और समझाने का  काम करेगा। दूकानदार  के न मानने पर यह कार्यवाही की जाएगी,लेकिन नगर को जाममुक्त कराना सभी की जिम्मेदारी है।”
बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि स्वयं अतिक्रमण हटाने वालों पर कोई दंडात्मक कार्य वाही नहीं की जाएगी। निर्धारित समय के बाद प्रशासन के द्वारा अभि यान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। अगले सप्ताह से यह अभियान शुरू होने की संभावना है।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने