बलरामपुर- जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर आज उपायुक्त मनरेगा सुशील अग्रहरि , जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया उपाध्याय एवं खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत कोहली बिनौनी, विकासखंड श्रीदत्तगंज में नट समुदाय के लोगों के साथ चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने को सर्वे किया गया।
बताते चले कि घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण नट समुदाय के कई परिवारों को अब तक मूलभूत योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था, ऐसे में विशेष अभियान चलाकर परिवारों का सर्वेक्षण किए जाने एवं पात्रतानुसार लाभ दिलाए जाने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए थे , जिसके क्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा चौपाल लगाकर सर्वे किया गया।चौपाल के उपरांत ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर, बीडीओ श्रीदत्तगंज, एपीओ, सचिव, प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know