उतरौला बलरामपुर - पीड़ित प्रार्थी अताउर्रह मान पुत्र अली रजा निवासी ग्राम बरमभारी गोकली थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लख नऊ को एक प्रार्थनापत्र देकर आवश्यक कार्य वाही सम्बन्धित तहसी ल के अधिकारी व कर्म चारी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि एक मुकदमा श्री मान उपजिलाधिकारी उतरौला के न्यायालय पर अताउर्रहमान बनाम अब्बास अली वअब्बास अली बनाम अताउर्रह मान अन्तर्गत धारा116 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अन्त र्गत बटवारा का वाद संचालित था, जिसमें सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से 18/11/ 20 25 नियत तारीख पेशी होने के बावजूद भी ओवर राइटिंग करके उसे 09/11/ 2025 कर दिया गया है,और अब्बा स अली बनाम अताउर्र हमान में दिनांक 19/ 11/2025 को अंश निर्धारन बटवारा का आदेश पारित कर दिया गया है,जो कि विधि विरुद्ध के खिलाफ है, ऐसी दशा में दोषियों के विरुद्ध वैज्ञानिक कार्य वाही एवं आवश्यक कार्यवाही किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। अन्यथा प्रार्थी को अपूर्णीय क्षति होगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know