बलरामपुर- पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरा को चालू करवाने हेतु ऊर्जा राज्य मंत्री के नाम का ज्ञापन अपर जिला अधिकारी सुश्री ज्योति राय को सौंपा
आपको बताते चलें कि 58 श्रावस्ती लोकसभा के जनपद बलरामपुर के विधानसभा तुलसीपुर के विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा के मुख्यालय शिवपुरा बाजार और निकटवर्ती क्षेत्र में गर्मी भर लो लाईट की समस्या रहती है क्योंकि 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज से विद्युत आपूर्ति किया जाता है जो करीब 15 किलोमीटर दूर है जिस पर ओवरलोड होने के कारण क्षेत्र वासियों को घोर गर्मी की संकट में लो लाईट, बिजली कटौती आदि समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि हरैया सतघरवा ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा से महज 3 किलोमीटर दूरी पर 1 जनवरी 1999 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरा का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा राज्य मंत्री श्री लल्लू सिंह चौहान जी ने किया था जो नियत समय में बनकर तैयार हो गया था आज 26 वर्षों बाद भी 33/11केवी विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरा को चालू नहीं किया गया। यह विद्युत उपकेन्द्र ग्राम पंचायत ठाकुरजोत की हरिहरगंज से बनकटवा अन्तर्राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे वेश कीमती जमीन पर बना है जो क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चालू होने की आश लगाए क्षेत्र की जनता बैठी है साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण गर्मी के मौसम में क्षेत्र की जनता सुख से नींद नहीं ले पाती है और बिजली कटौती व लो लाईट की समस्या के साथ ही सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज से खतरनाक जंगली जानवर निकलकर क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर आक्रमण करते रहते हैं। जिससे घर से बाहर और छत पर भी आदमी चैन से नहीं सो पाते है। सौभाग्य योजना के आने पर विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हर्रैया का निर्माण आननफानन में किया गया जिससे लाइन दौड़ गई लेकिन गर्मी में विद्युत सप्लाई में समस्या रहती है और उसके बाद 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मथुरा का प्रस्ताव किया गया किंतु 26 वर्षों से बने खड़े 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही बलरामपुर नगर समेत पूरे जिले में गर्मी के मौसम में लो लाईट और बिजली कटौती की समस्या रहती है बार बार फ्यूज उड़ने, तार शॉर्ट करने, ट्रांसफार्मर जलने आदि की घटनाओं से गर्मी भर चैन की नींद नहीं आती है इन सभी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जावे। इन्हीं मांगों को लेकर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल साथ संजीव श्रीवास्तव, अभय शुक्ल, मोहम्मद यासीन, मदन गोपाल उपाध्याय, राम प्रसाद, स्वप्निल श्रीवास्तव, सारिक खान, इरफान खान , संदीप शुक्ल समेत क्षेत्र से तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know