बलरामपुर - कड़ाके की ठंड के बीच उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा बलरामपुर जिले के पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुड़ी कुइयां में सराहनीय सामाजिक पहल की गई। संस्थान के सहयोग से यहां के 109 नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर ठंड से राहत प्रदान की गई। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकती नजर आई।
इस सेवा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन संस्था की प्रबंधक मंजू तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम मनोहर तिवारी,रामशरण गुप्ता,आद्या सिंह पिकीं,ललिता तिवारी,लता पांडे तथा रिंकू मिश्रा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के गरीब व असहाय वर्ग के बच्चों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना मानवीय कर्तव्य है और ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में गरीब व असहाय बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावकों ने उज्जवला सेवा संस्थान एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने