बलरामपुर- मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर अहम सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोर्स रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक *समर्थ पोर्टल* के माध्यम से पूरी की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क संग्रह कर समय से विश्वविद्यालय के खाते में जमा कराएं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने कहा है कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/ प्राचार्या इस बात को सुनिश्चित करें की निर्देशित समयावधि के भीतर सभी छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरे एवं महाविद्यालय अपने सभी विद्यार्थियों हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क भी एकमुश्त जमा कराएं ताकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know