उतरौला बलरामपुर- नगर के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित एच.आर. ए. इण्टर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को खो-खो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फिजिकल एजुकेशन टीचर शेष राम साहू के निर्देशन में क्लास 5 ए और 5 बी की छात्राओं के बीच दो में रोमांचक मुकाबला हुआ, जिनमें बच्चियों ने बेहतरीन खेल का बेहत रीन प्रदर्शन किया गया। साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता एक महीने तक चलेगी, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, तथा ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय, राज्य स्तरीय के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अवसर मिलेगा। स्कूल के प्रबंधक अंसार अहमद खान ने सभी विजेता टीम और कप्तान सोना क्षी भारती को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्म विश्वास और प्रतिभा को निखारते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल बी. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय की पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद को भी समान महत्व दिया जाता है। इस कार्यक्रम में मौजूद पल्लवी कौशल, तरन्नुम फातिमा,नीलू गुप्ता, इकरा नाज़ और रेनू यादव के अलावा स्कूल के स्टांप व सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know