उतरौला बलरामपुर- सहायक निर्वाचन अधिकारीउतरौला ने दस बी एल ओ के खिलाफ कार्यवाही विशेष प्रगाढ गणना पुर्निरीक्षण कार्य में लापरवाही करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को बरतने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी उतरौला ने‌ निर्देश दिया है कि दस  बीएलओ कीलापरवाही पर जिलाधिकारी ने घोर अप्रसन्नता जाहिर की है।तहसीलदार उतरौला वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा उतरौ ला क्षेत्र के ग्राम कुरथुवा में तैनात बीएलओ बालक राम पंचायत सहायक, ग्राम जाफर पुर के अनूप कुमार सिंह रोजगार सेवक, ग्राम अलाउद्दीनपुर के अशोक कुमार सरोज पंचायत सहायक,ग्राम गूमा फात्मा जोत के आयशा बानो आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम ऐदहा के गुलाम जिलानी रोजगार सेवक व रोशन बेगम आंगन वाड़ी कार्यकत्री, ग्राम सलेमपुर के सुमित्रा सिंह आंगनवाड़ी, ग्राम लालपुर भलुहिया के शेष राम रोजगार सेवक, ग्राम गोल्हीपुर के नितेश कुमार श्रीवा स्तव पंचायत सहायक, ग्राम किशुनपुर सागर के बीरेंन्द्र कुमार रोजगार सेवक के द्वारा गणना प्रपत्र वितरण, मतदाता ओं से गणना प्रपत्र की पावती व बीएलओ ऐप पर डाउनलोड करने में लापरवाही किए जाने पर जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बी एलओ के काम की लापरवाही पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त की है। इस पर  सहायक निर्वा चन अधिकारी उतरौला ने खण्ड विकास अधि कारी रेहरा बाजार व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार व बाल विकास परियो जना अधिकारी रेहरा बाजार को पत्र लिखकर सभी दसों बीएलओ पर दो दिन में कार्यवाही करके कृत कार्यवाही से अवगत‌ कराने कानिर्देश दिया है।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने