मुख्यमंत्री से बिजली मीटर लगवाने के नाम पर ठगी की शिकायत की गयी | प्रेषित पत्र की प्रति|

श्री आसित मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

सेवा में 

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय शासन लखनऊ उप्र 

विषय 5000 हजार रुपये मीटर लगवाने के नाम पर ठगी करने के संदर्भ में। 

सविनय निवेदन है कि प्रार्थी डा.एस एन यादव ग्राम व पो. नवापार कम्पियरगंज जिला गोरखपुर उप्र का निवास हैं विधान सभा कम्पियरगंज गोरखपुर पावर हाउस के अवर अभियंता श्री प्रवीण कुमार जी और पावर हाउस के बाबू संदीप कुमार दोनों ने हमारे मकान ग्राम व पो नवापार कम्पियरगंज गोरखपुर में मीटर लगवाने के नाम पर 5000 हजार रुपये लिऐ है और 8 महिना हो गया है मगर अभी तक मीटर नही लगा है जब कि हमारा मीटर रसीद भी है क ई  बार जा करके मिले मगर आज कल करके टाल देते है पैसा भी वापस नही दिये और मीटर भी नहीं लगा रहे है और विजली विभाग के कर्मचारी और अवर अभियंता इस समय के राकेश कुमार अवर अभियंता पावर हाउस कम्पियरगंज गोरखपुर हमारे घर पर आकर धमकी दे रहे हैं कि अगर मीटर नही लगेगा तो 1लाख का जुर्माना ठोक देंगे हमारे परिवार एवं बच्चे दहशत में हैं न मीटर  लगा रहे है और मिलने पर धमकी दे रहे हैं कि हम लोड के नाम पर 50000 हजार का जुर्माना ठोकने कि धमकी दे रहे हैं जो अधिकारी प्रवीण कुमार अवर अभियंता पैसा लिए थे उनका सहजनवाँ पावर हाउस गोरखपुर तबादला हो गया है मैं बहुत परेशान हू नये अवर अभियंता पावर हाउस कम्पियरगंज गोरखपुर  जो आये हैं यह हमारे घर जाकर लोड के नाम पर 5000 हजार रुपये माग रहे थे पैसा नही मिलने पर हमारे घर का लाइट काट दिये और बोले हैं कि जब 50000 पचास रुपये लेकर आयेंगे तब हमसे मिले तब आपका लाइट लगवा देगे 

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि आप हमारा मदद करे एवं सहयोग करे धन्यवाद 


मीटर के पर पैसा लेने वाले नाम इस प्रकार से है 


(1)प्रवीण कुमार अवर अभियंता पावर हाउस कम्पियरगंज जिला गोरखपुर उप्र 

मो न 8182889242


(2) संदीप कुमार बाबू पावर हाउस कम्पियरगंज गोरखपुर उप्र मो न 7905032346

(3) 

(श्री राकेश कुमार अवर अभियंता पावर हाउस कम्पियरगंज जिला गोरखपुर उप्र 

यह महानुभाव लीडिंग के नाम पर 50000 पचास हजार रुपये माग रहे थे 


प्रार्थी 

डा एस एन यादव 

का पूर्वाचल अध्यक्ष 

भ्रष्टाचार निरोधक संगठन उप्र 

मो न 9451151254

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने