*6 जुलाई 2025* 

*“126वें जनसुनवाई शिविर में कौशल किशोर की मौजूदगी ने बढ़ाया राजेश्वर सिंह का जनविश्वास”* 

 *“कौशल किशोर के मार्गदर्शन में और जनता का उत्साह – राजेश्वर सिंह के शिविर ने रचा संवाद का नया कीर्तिमान”*

*“जनता के द्वार 126वीं बार : सेवा और संवाद का बेमिसाल अभियान”* 

 *“126 सप्ताह की जनभागीदारी: डॉ. राजेश्वर सिंह का जनता से सीधा संवाद बना लोकतंत्र की मिसाल”* 

 *“खुशहालगंज मंडल अध्यक्ष कार्यालय पर आयोजित हुआ विधायक राजेश्वर का 126वाँ जनसुनवाई शिविर* 

 *“मेधावी सम्मान से लेकर आयुष्मान कार्ड तक – राजेश्वर सिंह का शिविर बना जनकल्याण का सेतु”* 

 *“126 हफ्ते, अडिग संकल्प: डॉ. राजेश्वर सिंह का जनसुनवाई अभियान बना विश्वास का प्रतीक”*

 *लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक रविवार आयोजित किया जाने वाला “आपका विधायक – आपके द्वार” जनसुनवाई शिविर इस रविवार 126वें सप्ताह में प्रवेश कर गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय जनता और शासन के बीच सक्रिय संवाद और समाधान का मजबूत माध्यम बन चुका है।

इस क्रम में रविवार को विशेष जनसुनवाई शिविर का आयोजन खुशहालगंज में किया गया। यह शिविर मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह के संयोजन में उनके कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ जहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री आदरणीय कौशल किशोर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

जन संवाद शिविर के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए और उन्होंने स्थानीय विकास से जुड़े सुझाव और समस्याएं साझा कीं।

 *28 जनसमस्याओं का हुआ पंजीकरण, एक आयुष्मान कार्ड जारी:* 

शिविर के दौरान सड़क, पेंशन, आयुष्मान योजना, आदि विषयों से जुड़ी कुल 28 जन समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनके स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त एक आयुष्मान भारत कार्ड भी मौके पर ही बनवाया गया।

 *‘गाँव की शान’ पहल के तहत चार मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित:* 
“गाँव की शान” अभियान के अंतर्गत इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया: इंटरमीडिएट श्रेणी: मुदित दीक्षित (61%) एवं धर्मवीर (71%) और हाईस्कूल श्रेणी: अंजली रावत (66%) व अनुभव पटेल (77%), इन सभी विद्यार्थियों को साइकिल, घड़ी, तथा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनकी मेहनत व लगन को सम्मानित किया गया।

 *पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी ने सराहा जनसेवा का मॉडल:* 
शिविर के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा लगातार 125 सप्ताह से चल रहे जनसुनवाई शिविरों, क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता, तथा छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित करने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सक्रिय जनभागीदारी और सेवा की भावना ही लोकतंत्र की वास्तविक आत्मा है, जो समाज में विश्वास और ऊर्जा का संचार करती है।

 *‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से सभी को मिला पौष्टिक भोजन:* 
जनसुनवाई शिविर के उपरांत ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को ताजे और पौष्टिक भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जो इस जनकल्याणकारी अभियान की संवेदनशीलता और समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें मंडल अध्यक्ष श्री शिव बक्श सिंह, पूर्व जिला महामंत्री श्री राजेन्द्र सिंह, श्री तेज नारायण दीक्षित, श्री नवीन तिवारी, श्री दिनेश गुप्ता, श्री दल बहादुर सिंह, श्री दुर्गेश सिंह, श्री प्रभात पुष्कर, श्री रमेश कुमार, श्री राम दयाल मौर्या, श्री जगदीश प्रसाद साहू, श्री राजेश पटेल, श्री शिव कुमार सिंह, श्री सरवन साहू सहित अन्य सम्मानित नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने