मुख्यमंत्री जौनपुर में जौनपुर महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1,001 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व चांदी की पायल भेंट की, पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत जनपद के 153 लाभार्थियों को कुल 03 करोड़ 75 लाख रु0 का ऋण एवं ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया

बच्चों का अन्नप्राशन कराया, ड्रोन से दवाइयां छिड़कने वाली मशीन तथा दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित की

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अत्यन्त सफल योजना, 01 वर्ष में ही 01 लाख जोड़ों का विवाह सम्पन्न, अब तक 04 लाख जोड़ों का विवाह सम्पन्न : मुख्यमंत्री

आगामी अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 01 लाख रु0 किया जा रहा

कोई बेटी अनब्याही न रहे और कोई माता-पिता दहेज के अभाव में अपनी बेटी के विवाह से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार ने बेटियों के कन्यादान की जिम्मेदारी ली, सरकार हर परिवार के साथ सम्बल बनकर खड़ी

डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सहित समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराना चाहती

विकास की कोई सीमा नहीं हो सकती, यह असीमित, विकास हर मनुष्य की आवश्यकता के आधार पर होना चाहिए

जौनपुर का अपना एक इतिहास, अब यहां की इमरती को जी0आई0 टैग मिल गया, अब इसे भी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मान्यता मिलेगी और इसका निर्यात हो पाएगा

जौनपुर के विकास के लिए धन की कमी नहीं, जौनपुर स्वयं को विकास के लिए तैयार करे

सरकार जौनपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने जा रही, जौनपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य चल रहा

जफराबाद में 01 फ्लाईओवर तथा जौनपुर से जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ रेल सेक्शन के जौनपुर सिटी के उत्तर रेलवे के सम्पार फाटक पर 01 फ्लाईओवर बनाने का कार्य चल रहा, इस कार्य के लिए 92 करोड़ रु0 की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी

जौनपुर-अकबरपुर मार्ग को 4-लेन बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा, इसके लिए 216 करोड़ रु0 दिए जा चुके

जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग को भी अच्छा बनाते हुए विन्ध्यवासिनी धाम से जोड़ने के कार्यक्रम को सरकार ने अपने हाथों में लिया, मुंगरा बादशाहपुर में 01 बाईपास निर्माण के कार्यक्रम को भी सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ा रही

अकेले जौनपुर जनपद के लिए सरकार द्वारा 17 पुल स्वीकृत, इनके माध्यम से जौनपुर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने का कार्य सरकार कर रही

जौनपुर में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारम्भ हो चुका, यहां पर शिक्षा के केन्द्र के रूप में टी0डी0 कॉलेज और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहले से ही मौजूद

कला सदैव समाज को रचनात्मक गति देती और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती, जौनपुर महोत्सव में 1,000 से अधिक कलाकारों को मंच मिला

प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में जब मौनी अमावस्या के दिन भोजन आदि की व्यवस्था करके जौनपुर ने आतिथ्य सत्कार एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया

गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों का जीवन स्तर उठाने और जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सरकार ने कार्यक्रम आगे बढ़ाए

सरकार प्रत्येक जनपद में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर एक इम्प्लॉयमेण्ट जोन बनाने जा रही, यहां पर हर व्यक्ति का स्किल डेवलपमेण्ट करने, उसे रोजगार से जोड़ने के कार्य किए जाएंगे

प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व उ0प्र0 को विकास का नया आयाम मिला, प्रदेश विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा : खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)


लखनऊ : 12 मार्च, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अत्यन्त सफल योजना है। इस योजना की शुरुआत में इसके तहत 35,000 रुपये की धनराशि तय की गई थी। 01 वर्ष में ही 01 लाख जोड़ों का विवाह सम्पन्न किया गया था। अब तक इस योजना के माध्यम से 04 लाख जोड़ों के विवाह सम्पन्न किया जा चुके हैं। यह इस योजना की सफलता को दर्शाता है। कोई बेटी अनब्याही न रहे और कोई माता-पिता दहेज के अभाव में अपनी बेटी के विवाह से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार ने बेटियों के कन्यादान की जिम्मेदारी ली है।
मुख्यमंत्री जी आज जौनपुर में जौनपुर महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1,001 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व चांदी की पायल भेंट कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री जी ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत जनपद के 153 लाभार्थियों को कुल 03 करोड़ 75 लाख रुपये का ऋण एवं ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार हर परिवार के साथ सम्बल बनकर खड़ी है। जब सरकार जनता के साथ इस भाव से जुड़ती है, तो परिवार आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होता है। इसी का परिणाम है कि विगत 08 वर्षों में प्रदेश के 06 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिली है। 56 लाख गरीबों को 01-01 आवास, 02 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय, 01 करोड़ 56 लाख परिवारों के घर में बिजली के निःशुल्क कनेक्शन, 01 लाख 20 हजार मजरों में बिजली भी पहुंचाई गई। 15 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। गांव-गांव में अच्छी सड़कों का जाल बिछ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रातः कालीन सत्र में हमने प्रदेश के 01 करोड़ 86 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस के 01-01 निःशुल्क सिलेण्डर उपलब्ध कराने का कार्य किया है। इसके लिए 1,890 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। जिन लाभार्थियों ने होली के पहले अपना सिलेण्डर ले लिया है, उनके खाते में धनराशि प्रेषित की गई है। शेष लाभार्थियों का पैसा रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 01 लाख रुपये किया जा रहा है। मेधावी बेटियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों का जीवन स्तर उठाने और जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सरकार ने कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं। हम ऐसे लोगों को उन सभी योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य करेंगे, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली है। जिनके पास मकान नहीं है, उन्हें मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनके पास शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय दिए जाएंगे। जिनके पास पेंशन की सुविधा नहीं है, उन्हें पेंशन की सुविधा मिलेगी। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन कार्ड मिलेंगे। जिनके पास आयुष्मान भारत योजना के कार्ड नहीं है, उन्हें इसके कार्ड दिए जाएंगे। जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, उन्हें जॉब कार्ड देने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार प्रत्येक जनपद में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर एक इम्प्लॉयमेण्ट जोन बनाने जा रही है। यहां पर हर व्यक्ति का स्किल डेवलपमेण्ट करने, उसे रोजगार से जोड़ने के कार्य किए जाएंगे। यह इम्प्लॉयमेण्ट जोन 100 एकड़ क्षेत्र में होगा, जिसमें ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेण्ट और करियर काउंसलिंग जैसी व्यवस्थाएं होंगी। इसके लिए जौनपुर अभी से अपनी तैयारी करें, जिससे आने वाले समय में जौनपुर के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं हो सकती है। यह असीमित है। विकास हर मनुष्य की आवश्यकता के आधार पर होना चाहिए। यह उनके जीवन में उत्साह और उमंग का भाव पैदा करने वाला होना चाहिए। डबल इंजन सरकार इसी भाव से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सहित समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध कराना चाहती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम लोकमंगल की भावना के साथ समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं। यह सभी कार्य इस भाव से किये जा रहे हैं कि जिनके साथ कोई नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है। आज जौनपुर में 1,001 जोड़ों के सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के भाव को एक नई ऊँचाई प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जौनपुर का अपना एक इतिहास है। अब यहां की इमरती को जी0आई0 टैग मिल गया है। अब इसे भी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मान्यता मिलेगी और इसका निर्यात हो पाएगा। आप कहीं जाएं या आपके यहां कोई अतिथि आए तो उसे गिफ्ट में यहां की इमरती ही दीजिए। यह उसे जौनपुर के साथ जोड़ेगा। इससे आपके जनपद को भी एक नई पहचान मिलेगी। हम जौनपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में  बनाने जा रहे हैं। यहां की सड़के, बिजली के झूलते तार और ड्रेनेज की समस्या का समाधान किया जाएगा। हमारे पास धन की कमी नहीं है, यह पैसा सही स्थान पर लगना चाहिए। जौनपुर में गोमती के तट पर अच्छे घाट बन गए हैं, यहां की सड़कें अच्छी दिख रही हैं। इसी कार्य पद्धति को बनाए रखते हुए आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम चल रहा है। जौनपुर विकास में पीछे नहीं रहेगा। जौनपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य चल रहा है। जफराबाद में 01 फ्लाईओवर तथा जौनपुर से जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ रेल सेक्शन के जौनपुर सिटी के उत्तर रेलवे के सम्पार फाटक पर 01 फ्लाईओवर बनाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए 92 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। जौनपुर-अकबरपुर मार्ग को 4-लेन बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके लिए 216 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग को भी अच्छा बनाते हुए विन्ध्यवासिनी धाम से जोड़ने के कार्यक्रम को सरकार ने अपने हाथों में लिया है। मुंगरा बादशाहपुर में 01 बाईपास निर्माण के कार्यक्रम को भी सरकार तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अकेले जौनपुर जनपद के लिए सरकार ने 17 पुल स्वीकृत किए हैं। इनके माध्यम से जौनपुर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने का कार्य सरकार कर रही है। अन्य कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आज हम आपके बीच आए हैं। जिस प्रकार यह पुल 02 स्थानों को जोड़ते हैं, इसी प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी 02 परिवारों को जोड़ने का माध्यम बनी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लोकप्रिय तरीके से आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जौनपुर में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारम्भ हो चुका है। यहां पर शिक्षा के केन्द्र के रूप में टी0डी0 कॉलेज और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहले से ही मौजूद है। इस जनपद ने देश को अलग-अलग क्षेत्रों में अनेक विद्वान दिए हैं। इसी जनपद के जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी एक विद्वान संत हैं। वह दिव्य चक्षु है, समाज को एक नई दिशा देने की सामर्थ्य रखते हैं। उनका मार्गदर्शन सम्पूर्ण सनातन धर्मावलम्बियों को सदैव प्राप्त होता है। इसी जनपद ने डॉ0 लालजी सिंह जैसा वैज्ञानिक और डॉक्टर कीर्ति सिंह जैसा कृषि वैज्ञानिक दिया। स्व0 राजा यादवेन्द्र दुबे, श्री मोहम्मद जौनपुरी, पण्डित वासुदेव चतुर्वेदी और गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन शुक्ल भी इसी जौनपुर जनपद के हैं। श्री रवि किशन शुक्ल जी गोरखपुर से दूसरी बार सांसद बने हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कला का सम्मान होना चाहिए। कला सदैव समाज को रचनात्मक गति देती है और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। जौनपुर महोत्सव में 1,000 से अधिक कलाकारों को मंच मिला है। अनेक स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से जौनपुर की लोक कलाओं को आगे बढ़ाया है। जौनपुर को एक नई पहचान दिलाने के लिए भी अनेक कार्यक्रम आगे बढ़े हैं। जौनपुर के विकास के लिए धन की कमी नहीं है। जौनपुर स्वयं को विकास के लिए तैयार करे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वह यहां आपका आभार व्यक्त करने आए हैं। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में जब मौनी अमावस्या के दिन बहुत भीड़ हो रही थी, उस समय अकेले जौनपुर जनपद में 40,000 बसों को रोका गया था। उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करके जौनपुर ने आतिथ्य सत्कार एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था। यहां का जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बेसिक शिक्षा परिषद के रसोईये, ग्राम पंचायतें और नगर निकाय धन्यवाद की पात्र हैं, जिन्होंने अतिथि सत्कार का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया और महाकुम्भ के आयोजन में सहयोगी बनकर उसे सफल बनाया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब कोई बड़ा आयोजन होता है, तो वह केवल किसी राज्य विशेष अथवा जनपद विशेष की जिम्मेदारी नहीं होती। यह सब की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। जब सभी आपस में जुड़ते हैं, तो आयोजन सफलता की ऊँचाइयों को प्राप्त करता है। कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि 66 करोड़ 30 लाख लोग प्रयागराज महाकुम्भ में आएंगे। हमारा अनुमान 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का था, इस पर भी लोग हंसते थे। लोगों को यह लगता था कि 25 करोड़ उत्तर प्रदेश की आबादी है और 40 करोड़ लोग कहां से आएंगे। ऐसे लोगों ने महाकुम्भ के बारे में शुरुआत से ही नकारात्मकता पर फैलाने के प्रयास किए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ में जिसकी जैसी दृष्टि थी, उसको वैसी सृष्टि दिखायी दी। ऐसे लोगों की नकारात्मकता महाकुम्भ के आयोजन की सफलता में  सहभागी बन गई। देश के सभी राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में आए। 100 से अधिक देशों के लोग भी महाकुम्भ में सहभागी बने। इन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि महाकुम्भ प्रयागराज मानवता का सबसे बड़ा आयोजन है। महाकुम्भ ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और सम्पूर्ण भारत को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भाव से जोड़ने का कार्य किया। यही हमारी संस्कृति है। महाकुम्भ में आस्था भी थी और आजीविका भी थी। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिली। विकास की इसी गति को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक श्री विनय कुमार, श्री राजेश कुमार राव, श्री रामनन्दन, श्री राजेन्द्र प्रसाद पासवान को सम्मानित किया। श्री अमित सिंह को ड्रोन से दवाइयां छिड़कने वाली मशीन का वितरण किया। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि जनपद में स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है और किसान बक्शा केन्द्र में हाईटेक नर्सरी स्थापित की गयी है, जहां पर किसानों को नई तकनीकी के पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं। इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे अधिक संख्या में किसान लाभान्वित हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया गया। कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका शर्मा ने मुख्यमंत्री जी को रश्मिरथी का तृतीय सर्ग सुनाया।
खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने जनपदवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का स्वागत तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व उत्तर प्रदेश को विकास का नया आयाम मिला है और प्रदेश विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने