उतरौला (बलरामपुर )
बजाज चीनी मिल इटईमैदा उतरौला के ईकाई प्रमुख राकेश यादव एवं गन्ना बिभाग के प्रमुख महाप्रबंधक (गन्ना) डा0आर0पी0शाही एवं उतरौला गन्ना बिकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना बिकास निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने हरी झन्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना किया किसान जागरुकता प्रचार वाहन।
जिससे कृषकगण जागरूक हो और अधिक क्षेत्रफल में उन्नतिशील गन्ना प्राजातियो की बुवाई उन्नत बिधि से करके गन्ने की फसल से अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त कर लाभ अर्जित करें।
,,,बजाज चीनी मिल उतरौला गेट पर इकाई प्रमुख राकेश यादव और महाप्रबंधक गन्ना डा0आर0पी0शाही ने आज बसंत कालीन गन्ना
बुवाई के लिए कृषको के जागरूकता के लिए किसानो से अपील कर बताया कि आप अपने खेत की स्थिती के अनुरूप ही गन्ना प्राजातियो का चयन करे,खेत की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करे तथा ट्राईकोडरमा से भूमि शोधन करते हुए ,गन्ना बीज के दो आँख वाले टुकडो को बीज शोधन करके ही बुवाई करे,जिससे आपके गन्ने फसल का जमाव बढें,और आपको उपज बढाने मे मद्दत मिले।
पेड़ी प्रबंधन के लिए ज्येष्ठ गन्ना बिकास निरीक्षक महोदय ने किसान से अपील करते हुए निवेदन किया कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे आप सभी किसान भाई पेडीं रखे तथा उस पर थोडा सा अपना ध्यान केंद्रित करे तो आपको कम लागत मे ही अधिक पैदावार प्राप्त हो सकता है। महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि मिल के द्वारा जारी की गई अनेक प्रकार की कृषक लाभकारी योजनाओं के प्रति कृषको को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रचार वाहन चीनी मिल के पूरे परिक्षेत्र में भ्रमण करेगा ।
उन्होंने कहा कि किसान गन्ना बुवाई से पहले चीनी मिल के गन्ना विभाग संपर्क करके ही गन्ना बोने के लिए सही बीज का चयन करें। जिससे जल भराव एवम् बाढ़ से से भी गन्ना को अत्यधिक नुकसान ना हो। महाप्रबंधक गन्ना डॉ आर पी शाही ने कहा कि कहा कि इस कार्य से कृषक जागरूक होकर अधिक उपज प्राप्त करेंगे । गन्ना प्रबंधक संतोष मिश्रा,योगेंद्र त्रिपाठी विजय पांडे सहित बड़ी संख्या में चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
कृषक गन्ने के पौधे पर अधिक ध्यान देते हैं इस तरह अगर काम से कम पेड़ी पर भी ध्यान दे तो पौधे से ज्यादा उत्पादन पेड़ी से प्राप्त होगा कृषक इस समय गन्ने की सिंचाई करें जिससे पेड़ी मे किल्लो का फुटाव अधिक से अधिक हो। हमारा लक्ष्य है की कृषक जागरूक हो और अधिक उत्पादन प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत हो कृषक इस समय गन्ना बुवाई के साथ सहफसली के रुप मे उरद,मूगं की खेती भी करके दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know