बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
 गाजियाबाद। लगातार लोनी क्षेत्र के अंदर जितनी भी गौशालाएं हैं उनमें गौ वंशो की लगातार मौते हो रही है, यह बड़ी ही चिंता का विषय है,कि आखिर गौशालाओं के अंदर शासन और प्रशासन व्यवस्था क्यों नहीं सुधार पा रहा है। इसको लेकर लोनी क्षेत्र के सभी गौ सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी लोनी को पत्र दिया। उप जिलाधिकारी लोनी ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। वही मांग पत्र में  तहसील लोनी जनपद गाजियाबाद के क्षेत्र में एच०एफ०-1 व एच०एफ०-2 डी०एल०एफ० अंकुर विहार लोनी में गऊशाला खुली है जिसमें शासन द्वारा भेजा जा रहा गऊशालाओ के लिए चारा, खल, दवाईया व शर्दियों के कम्बलो को लोनी तहसील क्षेत्र के अधिकारिगण, जिसमें एस.डी.एम. महोदय, नगर पालिका के अधिकारी अधिशासी अधिकारिगण आपस में साठ-गाठ कर पूर्ति ना करके बीच में ही हड़प जाते है और गऊमाताओ के लिए भेजा जा रहा चारा, खल, दवाईया व शर्दियो के कम्बलों को ब्लेक में बेच देते है, गऊमाताओ के लिए कोई पानी तक नहीं है, गऊशालाओ में कोई साफ-सफाई कि कोई व्यवस्था नहीं है, गऊशालाओ में गऊमाताए गंदगी के कारण बीमार होकर सड़-गल रही है जिस कारण गऊशालाओ में तहसील लोनी के आधिकारिगणो के कारण गऊमाताओ कि आयदिन हत्या हो रही है, और अधिकारियो ने अपने आंखो पर पटटी बांधी हुई है। गऊसेवको के द्वारा बार-बार मौखिक व लिखित ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई कार्य नहीं कर रहे है, जब कोई गऊसेवक चारा लेकर गऊशाला के अन्दर लेकर जाता है तो उल्टा गऊसेवक को धमकी देकर भगा दिया जाता है। जिस कारण गऊसेवक इन अधिकारिगणो के कृत्य से बहुत परेशान होकर बहुत आकोशित है। यदि इन तहसील लोनी अधिकारियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नही कि गयी तो उत्तर प्रदेश के समस्त गऊसेवक / गऊरक्षक विशाल अन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेदार उपजिलाधिकारी, आधिशासी अधिकारी व अन्य समस्त अधिकारी होगे।अतः मुख्यमंत्री  से निवेदन है कि तहसील लोनी के उपजिलाधिकारी, आधिशासी अधिकारियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए, तहसील लोनी जनपद गाजियाबाद के क्षेत्र में एच०एफ०-1 व एच०एफ०-2 डी०एल०एफ० अंकुर विहार लोनी में गऊशाला कि माताओ के लिए पानी, चारा, खल, दवाईया व शर्दियों के कम्बलो, साफ-सफाईयो व अन्य साधनो कि व्यवस्था जल्द से जल्द करने कि कृपा करें। जिला महामंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से से अजय शर्मा जी, प्रांत कार्यकारणी नितिन शर्मा जी हिंदू जागरण मंच से जिला संयोजक सतीश गुर्जर जी गौ सेवा ट्रस्ट से अंशु पहलवान जी गौ सेवा से रवि धमाजी ब्राह्मण महासभा से सतीश भारद्वाज जी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने