भा0 कृ0 अ0 प0 . केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानए मखदूम में किया जा रहा है राष्ट्रीय बकरी मेला एवं कृषि.औद्योगिक प्रदर्शनी ;राष्ट्रीय बकरी महाकुंभद्ध का आयोजन

भा0 कृ0 अ0 प0 . केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानए मखदूम द्वारा आयोजन पशुपालन एवं डेयरी विभागए भारत सरकारए नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 18ण्11ण्2024 को राष्ट्रीय बकरी सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बकरी मेला एवं कृषि.औद्योगिक प्रदर्शनी ;बकरी महाकुम्भद्ध का किया जा रहा है एवं इसके साथ ही इसके साथ ही दिनांक 19ण्11ण्2024 को श्अमृत काल 2047 बकरी क्षेत्र के लिए नीति और रणनीतियाँश् विषय पर  एक दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में किसान.वैज्ञानिक संबंध पर चर्चाए विभिन्न महत्वपूर्ण शोध एवं अनुसंधान पर चर्चाए पशुपालन एवं कृषि तकनीकी प्रदर्शनए उच्च नस्ल के बकरे.बकरियों का प्रदर्शनए प्रगतिशील बकरी पालकों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के साथ.साथ देश के विभिन्न राज्यों से आईं प्रदर्शनियों एवं संस्थान की विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा । इस महाकुंभ में देश के कृषि वैज्ञानिकए कृषि उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों एवं 2500 से अधिक प्रगतिशील किसान एवं बकरी पालकों के भाग लेने की संभावना है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह जीए माननीय कैबीनेट मंत्री मत्स्यए पशुपालनए डेयरी एवं पंचायती राज मंत्रालय के साथ.साथ अति विशिष्ट अतिथि प्रो0 एस0 पी0 सिंह बघेल जीए केन्द्रीय मंत्री मत्स्यए पशुपालनए डेयरी एवं पंचायती राज मंत्रालय शामिल रहेंगे । इस कार्यक्रय में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अल्का उपाध्यायए सचिवए पशुपालन एवं डेयरी विभागए भारत सरकारए नई दिल्लीए डॉ0 राघवेन्द्र भट्टाए उप महानिदेशक ;पशु विज्ञानद्धए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदए नई दिल्लीए एवं डॉ0 अभिजीत मित्राए आयुक्तए पशुपालन एवं डेयरी विभागए भारत सरकारए नई दिल्ली भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे ।

इस कार्यक्रय का मुख्य उदेश्य बकरी पालक किसानों को नई तकनीकियों एवं वैज्ञानिक बकरी प्रबंधन जागरूक करते हुए उनकी आत्मनिर्भर बनने में मदद करना एवं उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है । इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों एवं महिला किसानों के विकास एवं सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा ।

यह आयोजन न केवल बकरी पालकों के लिए एक शैक्षिक अवसर है बल्कि एक प्रेरणा स्त्रोत भी हैए जहां उन्हें विभिन्न कृषि तकनीकियों और आधुनिक प्रबंधन कौशल के बारे में जानकारी मिलेगी । बकरी पालन के क्षेत्र में नवाचारों को समझकर किसान अपनी उत्पादकता और आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकेंगे । संस्थान बकरी पालक किसानोंए वैज्ञानिकोंए शोधकर्ताओं एवं छात्रोंए शिक्षण संस्थानों और कृषि क्षेत्र के उद्यमियों से इस बकरी महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान करता है । यह महाकुंभ न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर हैए बल्कि एक मंच भी है जहां वह अपने अनुभव साझा कर सकते हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों के साथ सहयोग कर सकते हैं 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने