हिन्दी भाषा को डिजिटल अनुप्रयोग से और सशक्त समृद्ध किया जा सकता है- दानिश आजाद अंसारी
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ हिन्दी पखवाड़ा का बेहतरीन समापन

                 बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 30 सितम्बर को हिन्दी प्रकोष्ठ‌ एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'हिन्दी पखवाड़ा' का बेहतरीन समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ व हज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्मश्री एवं बीबीएयू के पूर्व कुलपति प्रो‌. रणबीर चंद्र सोबती, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा, कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. राजश्री एवं विश्वविद्यालय हिन्दी अधिकारी श्री शिवकुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रिपुसूदन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वागत किया। इसके पश्चात हिन्दी अनुवाद अधिकारी श्रीमती संध्या दीक्षित ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। मंच संचालन का कार्य डॉ. राजश्री ने किया और कहा कि सामाजिक एकता और अखंडता में हिन्दी का बहुत बाद योगदान रहा है।
                  माननीय राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, बीते कुछ वर्षों में हिन्दी का पुनरूत्थान हुआ है, जिससे समाज को एक नई दशा एवं दिशा मिली है। साथ ही डिजिटल युग में हिन्दी भाषा के लिए सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन एवं वेबसाईट का निर्माण हो रहा है, जो कि प्रशंसनीय है। हम सभी का कर्तव्य है कि हिन्दी भाषा के विकास एवं पुनर्जागरण हेतु ईमानदारी से कार्य करें।
                  पद्मश्री एवं बीबीएयू के पूर्व कुलपति प्रो‌. रणबीर चंद्र सोबती ने हिन्दी की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि हिन्दी विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक तथा भारतीय एकता, सरलता, सहजता, सामाजिकता एवं आध्यात्मिकता की प्रतीक है। साथ ही हिन्दी पखवाड़ा का उद्देश्य हिन्दी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक हिन्दी को प्रयोग में लाना एवं युवा पीढ़ी को हिन्दी के प्रति आकर्षित करना है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विदेशों में हिन्दी की उपयोगिता, साहित्यिक ग्रंथों एवं हिन्दी वर्तनी का महत्व, हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने में मीडिया का योगदान, सतत विकास लक्ष्यों एवं मानव सेवा पर भी विस्तृत चर्चा की।
                   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम हिन्दी बेहद ही रोचक एवं रोमांचकारी भाषा है, जो कि दुनिया भर के देशों में प्रसिद्ध है। विभिन्न साहित्यकारों एवं लेखकों ने प्राचीन काल से ही हिन्दी के विकास में कार्य किया है। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड में हिन्दी भाषा के प्रयोग ने हिन्दी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
                   समापन सत्र के दौरान 'हिन्दी पखवाड़ा' के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
                   अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. बलजीत श्रीवास्तव ने किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम‌ चंद्रा, आईक्यूएसी डिप्टी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. सुदर्शन वर्मा, प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, प्रो शुरा दरापुरी, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष,अधिकारीगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ के नाम इस प्रकार हैं।
                     
एकल गायन प्रतियोगिता: छात्र वर्ग में प्रथम-गौरी एन, द्वितीय-रितम राय, अभिषेक कुमार, तृतीय- आर्यन सिंह, वैशणवी मिश्रा, सांत्वना-देवांशी श्रीवास्तव, अंतरी सेन गुप्ता, शिक्षक & कर्मचारी वर्ग में, प्रथम- संजय शर्मा, द्वितीय-डॉ राजश्री, तृतीय- डॉ जवाहर लाल जाट, सांत्वना- डॉ कुवंर सुरेन्द्र बहादुर
हिंदी टंकण प्रतियोगिता प्रथम-  सर्वेश कुमार, द्वितीय- अंकित कुमार, यादव, तृतीय- सचिन साहू, सांत्वना-  विनीत गौर
हिन्दी सुलेख  प्रतियोगिता प्रथम- दया शंकर, द्वितीय- अमितेश सिंह, तृतीय- आशुतोष पटेल, सांत्वना- रमेश चन्द्र रावत
युगल गायन प्रतियोगिता- छात्र वर्ग में, प्रथम- रितम रॉय,आर्यन सिंह, द्वितीय- गौरी एन, देवांशी,तृतीय- सुधांशु, दुर्गेश, सांत्वना रोहित कुमार, अनुभव सिंह, शिक्षक & कर्मचारी वर्ग में प्रथम- के बी एल श्रीवास्तव, अंकित, द्वितीय- डॉ राजश्री, संध्या दीक्षित तृतीय- निकिता त्रिपाठी, संजय शर्मा, सांत्वना- संजय शर्मा, कशिश गौतम
टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता- प्रथम- सचिन साहू, द्वितीय-  अंचल कुमार जैन, गीता अरोड्रा, तृतीय- मो0 कैफ खान, विनीत गौर, सांत्वना- मो0 आरिफ, रमेश कुमार यादव
कविता पाठ प्रतियोगिता, छात्र वर्ग में दुर्गेश शर्मा, अश्विनी कांत शुक्ला, आंचल गुप्ता, शिक्षक & कर्मचारी वर्ग में प्रथम-   के बी एल श्रीवास्तव , द्वितीय-  संजय शर्मा, तृतीय-  गीता अरोड्रा, अमित, सांत्वना- सतविंदर कौर, अविनाश कौर


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने