राजकुमार गुप्ता
मथुरा बुधवार को कोर्टेवा कंपनी ने वीरी पृघान रिसोँट  सोख रोड पाली खैडा मथुरा में कोरटेवा एग्रीसाइंस  सीड्स कंपनी  के द्वारा विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।   
जिसमें किसानों को हर परिस्थिति में अच्छा उत्पादन देने वाले अच्छे  बीज 86M94  व 86M90 के बारे में जानकारी दी साथ ही किसानों को पक्के बिल के साथ बाजरा बीज खरीदने के लिए प्रेरित किया और यहां पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया 
जिसमें मथुरा जिले के सभी ब्लॉक से 1200 से  अधिक किसान शामिल हुए  जिन्होंने पक्के बिल को दिखाकर लकी ड्रा के माध्यम से भाग्य आजमाया
इसमें किसानों को स्प्रे मशीन, हेलमेट, बाजरा बीज के पेकिट, TVS  स्कूटी विजेता श्री भगवत सिंह  रहे  एवं अन्य ढेरों इनाम लकी ड्रा के माध्यम से मिले
इस गोष्ठी में  कॉर्टेवा एग्रीसाइंस के जोनल सेल्स मेनेजर श्री हरेश मेघपारा जी, जोनल एगोनोमी मैनेजर प्रवीन सिंह ,
 जिला क्षेत्र अधिकारी  जोगेंद्र सिंह  , मयंक एवं सेलेन्द के साथ मथुरा जिले के सभी ब्लॉक अघिकारी महाराम सिसोदिया प्रवीन त्यागी धर्मवीर चौघरी ,प्रवेश कुमार गोरव चौधरी व रूपेश कुमार मौजूद रहे 
किसानों ने पायनियर की इस नई पहल की सराहना की

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने