गन्ना संस्थान में आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने की वर्चुअल समीक्षा
सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि होली के त्योहार के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न घटे
होली में प्रवर्तन का विशेष अभियान चलाया जाए
न्यूनतम राजस्व वसूली वाले जिलों के आबकारी अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
आबकारी मंत्री ने न्यूनतम राजस्व वसूली वाले जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को दिये राजस्व बढ़ाने के निर्देश
आबकारी विभाग द्वारा माह फरवरी-2024 में 5,138.84 करोड़ रूपये
की राजस्व प्राप्ति

-श्री नितिन अग्रवाल
लखनऊ: 12 मार्च, 2024
उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने निर्देश दिये कि प्रदेश में हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाली अवैध मदिरा न आने पाये, इसके लिए बार्डर के अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सभी जिला आबकारी अधिकारी आबकारी निरीक्षकों के साथ प्रति सप्ताह बैठक कर राजस्व बढ़ाने व प्रवर्तन के कार्यों की समीक्षा करें। उप आयुक्त अपने मण्डल के जिलों में लगातार भ्रमण कर मॉनीटरिेंग करें।
श्री नितिन अग्रवाल आज गन्ना संस्थान में मण्डलों के उप आयुक्त आबकारी एवं जिला आबकारी अधिकारियों से राजस्व प्राप्तियों के विवरण, बीयर, विदेशी शराब एवं देशी शराब, उपभोग, प्रवर्तन कार्य, आईजीआरएस का निस्तारण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विगत वर्ष उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपद फिरोजाबाद, हाथरस, बदायु, हमीरपुर, जालौन, मिरजापुर, औरैया, आज़मगढ़, पीलीभीत, कानपुरनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करें एवं प्रवर्तन कार्यों में तेजी लायें। विभाग हित में अभी और परिश्रम करने की आवश्यकता है, जिससे हम ससमय लक्ष्य पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि अपनी परफारमेन्स बढ़ायें।
उन्होंने बीते वर्ष की उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपदों अमेठी, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, बलिया, गाज़ियाबाद, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र, अमरोहा के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राजस्व प्राप्ति में और बढ़ोत्तरी लायें और यह सुनिश्चित करें कि अवैध शराब की खपत प्रदेश में न हो, जिससे राजस्व और बढ़े। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि होली के त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे तथा आईजीआरएस के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करायें।
प्रमुख सचिव श्रीमती वीना कुमारी मीणा ने राजस्व अर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि माह फरवरी 2024 मे  विभाग में रू0 5,138.84 करोड़ की प्राप्तियॉ हुई हैं। जबकि इसी अवधि मेें गत वर्ष में रू0 4,457.33 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था तथा माह फरवरी 2024 में निर्धारित राजस्व लक्ष्य रू0 6,300 करोड़ के सापेक्ष रू0 5,138.84 करोड़ अर्थात 81.57 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ। माह मार्च 2024 में अद्यतन रु0 1,330.06 करोड़ की प्राप्तियां हुई हैं। माह मार्च 2024 तक अद्यतन कुल रु0 42,554.22 करोड़ की प्राप्तियां हुई हैं। गत वर्ष मार्च 2023 तक कुल रु0 41,252.24 करोड़ की प्राप्तियां हुई थीं। गत वर्ष की क्रमिक प्राप्तियों के सापेक्ष उपलब्धियां 103.16 प्रतिशत है। माह फरवरी 2024 में कुल 76,568 छापे मारे गये। 10,024 अभियोग पकड़े तथा 3,28,048 ली0 अवैध शराब पकड़ी गई तथा तस्करी में लिप्त 14 वाहन को जब्त करते हुए 2,179 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 805 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस के कुल प्राप्त 1,132 संदर्भों में 1,123 प्रकरण निस्तारित हो चुके हैं तथा कोई प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं है।
बैठक में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह द्वारा सभी जोनों के अधिकारियों को आबकारी मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई। बैठक में अपर आबकारी आयुक्त श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सहित सभी मण्डलीय उप आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।    
सम्पर्क सूत्र- अनुराग यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने